बहादुरगढ़ में नहीं थम रही झपटमारी की वारदातें : पहले लिफ्ट मांगी फिर पिस्तौल तानकर छीन ली कार

बहादुरगढ़ इलाके में छीना झपटी के मामले नहीं थम रहे। बीती रात को एक और वारदात हो गई। अब झज्जर रोड पर एक व्यक्ति से गाड़ी छीन ली गई। एक शातिर बदमाश ने पहले तो लिफ्ट मांगी फिर चालक पर पिस्तौल तानकर गाड़ी व मोबाइल ले भागा। शिकायत के आधार पर सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वारदात दुल्हेड़ा के निवासी जगबीर के साथ हुई है। जगबीर का कहना है कि शुक्रवार की रात करीब सवा दस बजे वह सेक्टर-2 से झज्जर रोड की तरफ जा रहा था। झज्जर रोड पर मोड़ के नजदीक एक युवक ने इशारा किया तो उसने गाड़ी रोक ली। युवक ने लिफ्ट मांगी और कहने लगा कि आगे तक छोड़ दो। मैंने उसे लिफ्ट दे दी। जब कृष्णा नगर के नजदीक पहुंचा तो युवक ने गाड़ी रोकने को कहा। जैसे ही गाड़ी रुकी तो युवक ने पिस्तौल दी। धमकी देते हुए गाड़ी से नीचे उतरने को कहा। नीचे उतरा तो बदमाश गाड़ी लेकर भाग गया। मेरा मोबाइल भी गाड़ी में ही था। इसके बाद जैसे-तैसे पुलिस को सूचना दी।
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। देर रात तक पुलिस आरोपित बदमाश को ढूंढती रही लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आ सका। सिटी पुलिस का कहना है कि जगबीर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच चल रही है। जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का प्रयास रहेगा। बता दें कि इलाके में लगातार छीना झपटी के मामले बढ़ रहे हैं। इस महीने में अभी तक 12 छीना झपटी की वारदात हो चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS