खुशखबरी : बहादुरगढ़ में भी दफ्तर खोलने की तैयारी में आयकर विभाग

खुशखबरी : बहादुरगढ़ में भी दफ्तर खोलने की तैयारी में आयकर विभाग
X
यह जानकारी आयकर विभाग के प्रिंसीपल कमीश्नर प्रताप सिंह ने एचएल सिटी सभागार में आयोजित बहादुरगढ टैक्सेसन बार एसोसिएशन तथा व्यापारियों की मीटिंग में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए दी।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

क्षेत्र के आयकर दाताओं की सुविधाओं के लिए आयकर विभाग द्वारा बहादुरगढ में एक लघु कार्यालय खोले जाने की योजना है ताकि आयकरदाताओं को आयकर विभाग से सम्बन्धित छोटी-छोटी समस्याओं के लिए रोहतक ना भागना पड़े। यह जानकारी आयकर विभाग के प्रिंसीपल कमीश्नर प्रताप सिंह ने एचएल सिटी सभागार में आयोजित बहादुरगढ टैक्सेसन बार एसोसिएशन तथा व्यापारियों की मीटिंग में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए दी।

इनकम टैक्स के रोहतक मंडल के प्रिंसिपल कमिश्नर प्रताप सिंह ने बताया कि बहादुरगढ़ में मौजूद विभाग की जमीन पर नई बिल्डिंग बनाने अथवा किराए के भवन में कार्यालय आरम्भ करने के विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। टीडीएस काट कर ना जमा कराने वालों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोग दोहरा अपराध करते हैं, एक तो वे टीडीएस जमा न करके सरकारी टैक्स की चोरी करते हैं, वहीं उनके टीडीएस जमा कराने में डिफाल्ट करने का खमियाजा सम्बन्धित आयकर दाता को जुर्माने के रूप मे भी भरना पडता है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आयकर अधिकारियों ने मौजूद टैक्स प्रोफेशनल्स तथा आम लोगों के सवालों के जवाब भी दिए तथा शिकायतें भी सुनी।

इस अवसर पर आयकर आयुक्त ओएसडी अमलेन्दु नाथ मिश्र, डीसीआईटी लवलीन कौर, आयकर अधिकारी देव कुमार, कृष्ण कुमार, टैक्सेशन बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ के अध्यक्ष बिजेन्द्र जिन्दल सीए, सीए प्रवीन जैन, मनन मलिक, सचिन दीक्षित, बालकिशन तथा एचएल सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश जून व एडवोकेट रविन्द्र कौशिक भी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story