आयकर विभाग की साइट धीमी चलने के कारण उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

आयकर विभाग की साइट बहुत ही धीमी गति से चलने की वजह से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहले जहां 20 से 25 रिर्टन भरी जाती थी अब वहीं आठ से दस रिटर्न ही भरी जा रही हैं। उपभोक्ता 31 मार्च 2021 तक का समय देने की मांग कर रहे हैं।
आयकर सलाहकार अशोक जांगड़ा ने बताया कि 31 दिसंबर को वित्त वर्ष 2019-2020 आयकर रिर्टन भरने की अंतिम तिथि है। विभाग की साइट कई दिन से धीमी गति से चल रही है या बार-बार बंद हो जाती है। जिस कारण रिटर्न दाखिल नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग की साइट पहले बहुत अच्छी तरह चल रही थी लेकिन पिछले 5 दिन से बहुत ही धीमी गति से चल रही है।
सभी उपभोक्ता सरकार से मांग कर रहे हैं कि कोविड-19 के कारण रिटर्न भरने के समय को 31 दिसंबर तक बढ़ाया जाए। जिससे साइट पर दबाव कम हो सके और सरकार को आयकर की प्राप्ति हो सके। उन्होंने बताया कि अभी तक केवल 34 प्रतिशत उपभोक्ता ही रिटर्न जमा करवा पाए हैं।
अधिकतर लोग कोरोना के डर की वजह से बाहर नहीं निकले और उन्होंने अपनी रिटर्न फाइल नहीं की। इन लोगों को हर हाल में 31 मार्च तक का समय मिलना ही चाहिए। नहीं तो काफी उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सरकार को मामले में जरूर हस्तक्षेप करना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS