Breaking News : सोनीपत में व्यवसायी हरिप्रकाश मंगला के ठिकानों पर इनकम टेक्स की रेड, दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई से पहुंची टीमें

Breaking News : सोनीपत में व्यवसायी हरिप्रकाश मंगला के ठिकानों पर इनकम टेक्स की रेड, दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई से पहुंची टीमें
X
हरिप्रकाश मंगला गेटवे शिक्षण संस्थान और ऋषिहुड यूनिवर्सिटी का संचालन करते हैं। इनका जमीन खरीद फरोख्त का भी बड़ा कारोबार है और शहर के कई बड़े लोगों के साथ पार्टनरशिप है।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

सोनीपत के बड़े व्यवसायी हरिप्रकाश मंगला के यहां बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। मंगला के सोनीपत सहित तीन जिलों व दिल्ली स्थित कुल 42 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया। इन ठिकानों में मंगला व उनके रिश्तेदारों के साथ-साथ हिस्सेदारों व सीए के घर भी शामिल रहे। यहां पर भी टीम पहुंची और रिकॉर्ड खंगाला। सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग के अधिकारियों को आशंका है कि छापेमारी के दौरान कई तरह की अनियमितताएं मिल सकती हैं। कार्रवाई आयकर विभाग की दिल्ली, गुरूग्राम, पंजाब, पानीपत, करनाल व चंडीगढ़ की टीमें कर रही हैं, जिनमें करीब 300 अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है। बुधवार सुबह 7 बजे शुरू हुई रेड की कार्रवाई कम से कम दो दिन तक चलने की आशंका है। उम्मीद की जा रही है गुरुवार को इस बारे में आयकर विभाग की तरफ से कोई जानकारी मिल पाएगी।

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि सोनीपत के व्यवसायी हरिप्रकाश मंगला अपने रिश्तेदारों व हिस्सेदारों के साथ मिलकर जो व्यवसाय चला रहे हैं, उनमें कई तरह की अनियमितताएं बरती जा रही हैं। इस पर विभाग की ओर से कई टीमों का गठन किया गया और उन्हें मंगला के सोनीपत में शिक्षण संस्थानों, प्रतिष्ठानों के अलावा दिल्ली, गुरूग्राम व हिसार के ठिकानों पर भेज दिया गया। बुधवार को सुबह करीब 7 बजे विभाग ने कार्रवाई शुरू की। आयकर विभाग से प्राप्त सूत्रों के अनुसार करीब 42 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू कर दी गई। विभाग ने स्थानीय पुलिस बल की मदद भी ली। हर ठिकाने पर कागजातों, चल-अचल संपत्ति का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। यह कार्रवाई 2 दिनों तक चलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस दौरान कई खामियां व अनियमितताएं उभरकर सामने आ सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि अलग-अलग ठिकानों से भारी मात्रा में कैश व बेनाम संपत्ति का खुलासा हो सकता है।

अन्य व्यापारियों व उद्योगपतियों में हड़कंप

हरिप्रकाश मंगला के यहां आयकर विभाग की टीम सुबह 7 बजे पहुंच गई थी। शहर भर में यह खबर आग की तरह फैल गई और 10 बजे तक पूरे शहर में लोगों का पता चल चुका था कि आयकर विभाग की टीम रिकॉर्ड खंगाल रही है। इस छापेमार कार्रवाई की सूचना के बाद जिले भर के अन्य व्यापारियों व उद्योगपतियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। कई व्यापारियों ने अपने रिकॉर्ड को मैंटेंन करने के लिये अपने-अपने अकाउंटेंट व सीए को फोन लगा कर जल्द रिकॉर्ड सही करने के निर्देश भी दे दिए। वहीं जो हिस्सेदार आयकर विभाग की रेड में बच गए, उन्होंने भी अपने रिकॉर्ड को लेकर काम करना शुरू कर दिया।

रिश्तेदारों समेत सीए के यहां भी छापे

हरिप्रकाश मंगला के जिन 42 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम रिकॉर्ड खंगाल रही है। उनमें मंगला के रिश्तेदार, करीबियों के अलावा हिस्सेदारों के ठिकाने भी शामिल हैं। इसके अलावा मंगला के खातों की देखरेख कर रहे अकाउंटेंट व सीए के ठिकानों पर भी छापामार कार्रवाई की गई है। यहां पर भी आयकर विभाग की टीमें मंगला से जुड़े कागजातों की जांच कर रही है। सोनीपत में पटेल नगर, सेक्टर-15 स्थित गेटवे शिक्षण संस्थान, कोल्ड स्टोर के अलावा यूनिवर्सिटी, प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीमों ने डेरा डाल लिया है और लगातार रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इसके अलावा अदालत परिसर में स्थित वसीका नवीस के यहां भी छापा मारा गया।



Tags

Next Story