फरीदाबाद में इनकम टैक्स की रेड : 4 नामी अस्पतालों और दो सीमेंट गोदामों में चली जांच, काफी कुछ लिया कब्जे में

फरीदाबाद। केन्द्रीय आयकर विभाग की टीमों ने बुधवार सुबह औद्योगिक नगरी के चार नामी अस्पतालों पर एक साथ सर्वे किया। वहीं एक अस्पताल के मालिक के घर पर भी जांच की गई। टीमों ने अस्पतालों से बड़ी संख्या में कागजात, लैपटाप, मोबाइल आदि कब्जे में लिए हैं। कार्रवाई तडक़े शुरू हुई और देर शाम तक जारी रही। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सर्वे के लिए फरीदाबाद व दिल्ली के अधिकारियों की 15 से अधिक टीमें गठित की गई। इनका नेतृत्व जांच विभाग के अतिरिक्त निदेशक भारत भूषण गर्ग ने किया। टीमें सुबह सेक्टर-आठ और 19 स्थित सर्वोदय अस्पताल, अजरौंदा चौक स्थित एसएसबी अस्पताल, सेक्टर-16ए स्थित मेट्रो अस्पताल और ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एकार्ड अस्पताल पहुंची। सर्वोदय अस्पताल के मालिक डा.राकेश गुप्ता के सेक्टर-21सी स्थित आवास पर भी आयकर विभाग की टीम ने सर्वे किया। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए मोबाइल और लैपटाप से डाटा अपने सिस्टम पर लिया जा रहा है। इस डाटा की गहनता से जांच की जाएगी। वहीं जब्त किए गए कागजातों की जांच चल रही है।
पुलिस बल के साथ पहुंची टीमें
केन्द्रीय आयकर की टीमें सुबह पुलिस बल के साथ अस्पतालों परिसरों में पहुंची। इससे अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कुछ डाक्टर व स्टाफ केबिन छोडक़र भाग गए। टीमों ने गैर जरूरी स्टाफ को घर भेज दिया। अस्पताल में मौजूद रहे सभी कर्मचारियों के मोबाइल अपने पास जमा कर लिए। इस दौरान ओपीडी व सहित अन्य सेवाओं को सुचारु रखने के लिए कहा गया, हालांकि डाक्टरों के उपस्थित न होने के कारण अस्पतालों में ओपीडी खाली दिखी। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से शहर में तरह-तरह की चर्चाएं दिनभर चलती रहीं। लोग अस्पतालों में महंगे इलाज के बारे में बातचीत करते रहे।
सीमेंट गोदामों पर भी स्टेट जीएसटी की छापेमारी
स्टेट जीएसटी शाखा ने बुधवार को शहर में दो सीमेंट गोदामों पर छापे मारे। छापे के दौरान टीम सदस्यों ने कागजात व कंप्यूटरों की जांच की। टीम को कुछ महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे हैं, लेकिन टीम सदस्य उन्हें सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं।
दरअसल बुधवार का दिन छापेमारी के नाम रहा। आयकर विभाग के साथ जीएसटी विभाग व अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने चार अस्पताल और उनके कॉरपोरेट ऑफिसों पर छापेमारी की, वहीं जीएसटी शाखा ने वजीरपुर गांव के पुराने रोड पर सीमेंट के गोदाम पर छापेमारी की। टीम सदस्यों के काफिले को देखकर राहगीरों की भीड़ लग गई, लेकिन पुलिस ने लोगों को भगा दिया। इसके बाद टीम में शामिल अधिकारी व कर्मचारियों ने ऑफिस से रेकार्ड की जांच की। कंप्यूटर व लैपटॉप की जांच की। यहां पर कम से कम दो से तीन घंटे टीम रही। ऐसे ही टीम ने रेलवे रोड स्थित सीमेंट गोदाम पर कार्रवाई की। यहां पर भी टीम को महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS