सोनीपत में इनकम टैक्स की रेड : दवा कारोबारी और उद्यमी के ठिकानों पर छापेमारी, रिकॉर्ड खंगाल रहीं कई टीम

सोनीपत में इनकम टैक्स की रेड : दवा कारोबारी और उद्यमी के ठिकानों पर छापेमारी, रिकॉर्ड खंगाल रहीं कई टीम
X
आयकर विभाग की टीमों में फरीदाबाद, गुरूग्राम, पानीपत के अलावा चंडीगढ़ की टीमें भी शामिल हैं। टीमों ने बुधवार को सुबह 7 बजे से दवा कारोबारी के ठिकानों पर डेरा जमाया है। देर रात समाचार लिखे जाने तक सर्वे जारी रहा।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

आयकर विभाग की टीमों ने सोनीपत के बड़े दवा कारोबारी व उद्यमी पावेल गर्ग के ठिकानों पर बुधवार को छापा मारा। पावेल गर्ग के अलावा बुधवार को ही उद्यमी महेश गुप्ता के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीमों ने छापा मारा है। पावेल गर्ग की फैक्टरी, घर, फार्म हाऊस के अलावा दिल्ली व पंचकूला के ठिकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी आयकर की टीमें सर्वे कर रही हैं। आयकर विभाग की टीमों में फरीदाबाद, गुरूग्राम, पानीपत के अलावा चंडीगढ़ की टीमें भी शामिल हैं। आयकर टीमों ने बुधवार को सुबह 7 बजे से दवा कारोबारी के ठिकानों पर डेरा जमाया है। देर रात समाचार लिखे जाने तक सर्वे जारी रहा। वहीं, आयकर विभाग की रेड की सूचना पर सोनीपत के दूसरे व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।

आयकर विभाग से मिले सूत्रों के अनुसार सोनीपत के दवा कारोबारी पावेल गर्ग के सभी ठिकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व फार्म हाऊसों पर मंगलवार को सुबह करीब 7 बजे एक साथ आयकर विभाग की टीमें पहुंची। टीमों में शामिल अधिकारियों ने दवाओं की बिक्री, निर्यात समेत अनेक लेनदेन से संबंधित रिकार्ड की जांच शुरू की। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित स्टाफ सदस्यों से भी जानकारी ली। वहीं, सैक्टर-15 में महेश गुप्ता के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीमें जमी हुई हैं। संयुक्त सर्वे टीम को फरीदाबाद की टीम ने लीड किया जबकि इसके अलावा गुरूग्राम, पानीपत, चंडीगढ़ आदि शहरों की टीमें भी शामिल रही। टीम सबसे पहले औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी में पहुंची थी। इसके बाद अन्य ठिकानों पर अलग-अलग टीमें पहुंची। बताया गया है कि दवा कारोबारी का भाई इस समय विदेश में है। ऐसे में आशंका है कि यह रेड दो से तीन दिन तक चल सकती है।

Tags

Next Story