सोनीपत में हरिप्रकाश मंगला के ठिकानों पर 5 दिन चली इनकम टैक्स की रेड, मिला इतना कैश और ज्वैलरी, नहीं हो पाई गिनती

सोनीपत में हरिप्रकाश मंगला के ठिकानों पर 5 दिन चली इनकम टैक्स की रेड, मिला इतना कैश और ज्वैलरी, नहीं हो पाई गिनती
X
सूत्रों का कहना है कि सोमवार शाम तक गणना का काम पूरा हो पाएगा। इसके बाद ही बरामद किए गए कैश, ज्वैलरी और अन्य संपत्ति का खुलासा किया जा सकेगा। हालांकि चर्चा है कि अलग-अलग ठिकानों से तकरीबन 7-8 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं, जबकि बरामद ज्वैलरी की कीमत काफी अधिक है।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

शहर के बड़े व्यवसायी हरिप्रकाश मंगला, उनके रिश्तेदारों व हिस्सेदारों के यहां बुधवार से चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई रविवार को समाप्त हो गई। मंगला के सभी ठिकानों से आयकर विभाग की टीम ने बरामद किए कैश, ज्वैलरी और जरूरी कागजात उठाकर पानीपत स्थित कार्यालय में जमा करवा दिए हैं। इन सभी चीजों के कैल्कुलेशन का काम भी शुरू हो गया है, सूत्रों का कहना है कि सोमवार शाम तक गणना का काम पूरा हो पाएगा। इसके बाद ही बरामद किए गए कैश, ज्वैलरी और अन्य संपत्ति का खुलासा किया जा सकेगा। हालांकि चर्चा है कि अलग-अलग ठिकानों से तकरीबन 7-8 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं, जबकि बरामद ज्वैलरी की कीमत काफी अधिक है।

बता दें कि आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि सोनीपत के व्यवसायी हरिप्रकाश मंगला अपने रिश्तेदारों व हिस्सेदारों के साथ मिलकर जो व्यवसाय चला रहे हैं, उनमें कई तरह की अनियमितताएं बरती जा रही हैं। इस पर विभाग की ओर से कई टीमों का गठन कर 23 फरवरी को उन्हें मंगला के सोनीपत में शिक्षण संस्थानों, प्रतिष्ठानों के अलावा दिल्ली, गुरूग्राम व हिसार के ठिकानों पर भेज दिया गया था। बुधवार को सुबह करीब 7 बजे विभाग ने कार्रवाई शुरू हुई थी।

मंगला के करीब 45 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू कर दी गई थी, जो लगातार 2 दिन जारी रही और इसके बाद अगले दो दिन कार्रवाई सिमट कर सोनीपत के 6 ठिकानों तक रह गई। हर ठिकाने पर कागजातों, चल-अचल संपत्ति का रिकार्ड खंगाला गया। रविवार सुबह तक सभी ठिकानों पर कार्रवाई को पूरा कर लिया गया और विभाग के अधिकारियों ने ज्वैलरी, कैश व कागजातों का रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, सैक्टर-15 निवासी सतेंद्र व जसबीर के आवासों पर भी छापेमारी की गई, जिनका रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया गया है।

चंडीगढ़ व फरीदाबाद के प्रिंसिपल डायरेक्टर ने किया नेतृत्व

आयकर विभाग की पूरी कार्रवाई प्रिंसिपल डायरेक्टर ऑफ इंवैस्टीगेशन, चंडीगढ़ आनंद झा व एडिशनल डायरेक्टर ऑफ इंवैस्टीगेशन, फरीदाबाद भारभूषण गर्ग के नेतृत्व में की गई। इसके अलावा पानीपत के डिप्टी डायरैक्टर मोहनेश डिगरा के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम भी इस कार्रवाई में जुटी रही। सूत्रों ने बताया कि कैश, ज्वैलरी व कागजात सील कर उनका रिकॉर्ड बना लिया गया है। सभी टीमों से जानकारी जुटाई जा रही है। सोमवार शाम तक पूरा कैल्कुलेशन हो सकेगा।

Tags

Next Story