सोनीपत में हरिप्रकाश मंगला के ठिकानों पर चौथे दिन भी जारी रही इनकम टैक्स की रेड, जानिए क्या-क्या लिया कब्जे में

सोनीपत में हरिप्रकाश मंगला के ठिकानों पर चौथे दिन भी जारी रही इनकम टैक्स की रेड, जानिए क्या-क्या लिया कब्जे में
X
व्यवसायी हरिप्रकाश मंगला व उनके करीबियों और हिस्सेदारों के यहां बुधवार को सुबह पहुंची थी आयकर विभाग की टीमें। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई रविवार को सुबह तक पूरी हो सकेगी। फिलहाल 6-7 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें डटी हुई हैं।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

व्यावसायी हरिप्रकाश मंगला व उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर बुधवार सुबह शुरू हुई आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार चौथे दिन भी जारी रही। विशेषतौर पर 6 ठिकानों पर रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, इसमें वो ठिकाने भी शामिल हैं, जहां पर शुक्रवार को छापामार कार्रवाई शुरू की गई थी। इस दौरान आयकर विभाग के हाथ चिटफंड से संबंधित भी काफी रिकार्ड लगा है।

बताया गया है कि शहर के ज्यादातर अमीर लोग सेक्टर-15 निवासी सतेंद्र के पास चिट फंड ( कमेटी) डालते हैं। इसके अलावा जसबीर, डा. सतीश व अन्य कई लोगों के आवासों व अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें डटी हुई हैं। आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि कई ठिकानों पर संबंधित लोग सहयोग नहीं कर रहे, जिसके कारण देरी हो रही है। कई सहयोगी अपने ठिकानों से गायब हैं और उनके फोन बंद हैं।

बता दें कि आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि सोनीपत के व्यवसायी हरिप्रकाश मंगला अपने रिश्तेदारों व हिस्सेदारों के साथ मिलकर जो व्यवसाय चला रहे हैं, उनमें कई तरह की अनियमितताएं बरती जा रही हैं। इस पर विभाग की ओर से कई टीमों का गठन कर बुधवार को उन्हें मंगला के सोनीपत में शिक्षण संस्थानों, प्रतिष्ठानों के अलावा दिल्ली, गुरूग्राम व हिसार के ठिकानों पर भेज दिया गया था। बुधवार को सुबह करीब 7 बजे विभाग ने कार्रवाई शुरू हुई थी। मंगला के करीब 42 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू कर दी गई थी, जो दूसरे दिन भी जारी रही।

हर ठिकाने पर कागजातों, चल-अचल संपत्ति का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। यह कार्रवाई चौथे दिन भी जारी रही, हालांकि ज्यादातर ठिकानों पर कार्रवाई को पूरा कर लिया गया और विभाग के अधिकारियों ने कुछ रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया। आयकर अधिकारियों ने बताया कि मंगला के कुछ सहयोगी या तो सहयोग नहीं कर रहे या फिर वे छापेमारी शुरू होने के बाद से गायब हैं। इस वजह से कार्रवाई में देरी हो रही है। यहां रखे रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। टीमों ने जमीनों से जुड़े बहुत से दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं।

6 ठिकानों पर डटी हुई हैं टीमें

शनिवार को खास खुलासा यह है हुआ है कि सेक्टर-15 निवासी सतेंद्र के पास शहर के अधिकतर रईस लोग कमेटी डालते हैं और करोड़ों का लेन-देन होता है। यहां पर आयकर टीम दो दिन से डटी हुई है। जसबीर के पास भी काफी अनियमितताएं मिल सकती हैं। उधर, डा. सतीश के ठिकानों पर कार्रवाई पूरी नहीं हो सकती है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई रविवार को सुबह तक पूरी हो सकेगी। फिलहाल 6-7 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें डटी हुई हैं।

Tags

Next Story