Rohtak : बढ़ते यात्रियों के चलते पंचकूला के लिए बढ़ाईं बसें

Rohtak : बढ़ते यात्रियों के चलते पंचकूला के लिए बढ़ाईं बसें
X
फिलहाल डिपो की केवल दो बस पंचकूला(Panchkula) के लिए ही जाती थी, लेकिन यात्रियों (Passengers) की संख्या अधिक होने के चलते यात्रियों की मांग पर डिपो ने दो और अतिरिक्त बस चलाने का निर्णय लिया है। बुधवार को पहली शिफ्ट में 25 बस निकली, जिसमें करीब 600 से अधिक यात्रियों ने सफर किया

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

रोडवेज बसों (Roadways buses) का पहिया पंचकूला के लिए अधिक घूम रहा है। लगातार पंचकूला (Panchkula) की तरफ जाने वाले यात्रियों को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन( Roadways management) द्वारा चार अतिरिक्त रोडवेज बसें चलाए जाने की शुरूआत कर दी है। इन बसों में परिचालक द्वारा ही टिकट दी जाएगी। इसके लिए यात्रियों को बस स्टैंड परिसर में आधार कार्ड या फिर कोई भी एक पहचान पत्र के साथ बस स्टैंड परिसर में आना होगा। इसके बाद रोडवेज कर्मचारी यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग कर बस में बैठने की इजाजत देंगे। बाकायदा यात्री को टिकट देते समय रोडवेज कर्मचारी द्वारा यात्री का नाम, मोबाइल नंबर व पता नोट करेंगे।

फिलहाल डिपो की केवल दो बस पंचकूला के लिए ही जाती थी, लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने के चलते यात्रियों की मांग पर डिपो ने दो और अतिरिक्त बस चलाने का निर्णय लिया है। बुधवार को पहली शिफ्ट में 25 बस निकली, जिसमें करीब 600 से अधिक यात्रियों ने सफर किया। इसमें से पंचकूला के लिए सुबह भेजी गई बस में 19 यात्रियों ने सफर किया। इसके बाद पंचकूला के भेजी गई दूसरी बस में 32 यात्रियों ने सफर किया। इन दोनों बस में यात्रियों को काउंटर से ही टिकट दिया गया। वहीं सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर पंचकूला के लिए निकली तीसरी बस में कुल 35 यात्रियों ने सफर किया। इसमें से नौ यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक करवा रखी थी और 26 यात्रियों को काउंटर से टिकट दिया गया।

यात्रियों को होगी सुविधा

यात्रियों की सुविधा अनुसार बसों का परिचालन होता है। जिस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक होती है उस हिसाब से रूट पर बस भेज दी जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए दो अतिरिक्त बस पंचकूला के लिए डिपो से चलाई गई हैं। अतिरिक्त बसें चलने से यात्रियों को लाभ पहुंचेगा। -बिजेंद्र हुड्डा, जीएम, रोडवेज

Tags

Next Story