किसानों की बढ़ी टेंशन : बारिश से सब्जी की फसल बर्बादी की कगार पर ...

किसानों की बढ़ी टेंशन : बारिश से सब्जी की फसल बर्बादी की कगार पर ...
X
मौसम में ज्यादा नमी होने की वजह से सब्जियों की फसलों में फंगस व वायरस वाली बीमारियां आनी शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा बीमारी मिर्च के पौधों में आ गई है

भिवानी। पिछले तीन-चार दिनों से मौसम में आए बदलाव ने मोटे अनाज ही नहीं बल्कि सब्जियों की फसलों को भी तबाह कर दिया। ज्यादा नमी व धूप न निकलने की वजह से सब्जियों की फसलों को फंगस ने जकड़ना शुरू कर दिया। फंगस की वजह से सब्जियों की फसलों में मरोडि़यां व अन्य बीमारी नजर आने लगी है। अगर इसी तरह का मौसम रहा तो सब्जियों की फसल खराब होने के बाद सब्जी की कीमत आसमान पर पहुंच जाएगी। फिलहाल किसानों की नजर मौसम पर लगी है। साथ ही मौसम में परिवर्तन नहीं होता। तब तक किसान सब्जियों की फसलों की बिजाई नहीं हो पाएगी।

मौसम में आए बदलाव की वजह से खरीफ की फसलें तो खराब हो चुकी है,पर अब किसानों को सब्जियों की फसलें खराब होती नजर आने लगी है। मौसम में ज्यादा नमी होने की वजह से सब्जियों की फसलों में फंगस व वायरस वाली बीमारियां आनी शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा बीमारी मिर्च के पौधों में आ गई है। फंगस व मरोडि़यां की वजह से मिर्च के पौधे के पत्ते सिकुड गए है। फूल व फल भी लगने बंद हो गए है। जो पौधे पर फल आया हुआ है उसमें भी बीमारी आनी शुरू हो गई। हरी मिर्च की गुणवता में अंतर आ गया है। जो कि बाजार में बिकने की स्थिति में नहीं है। यही स्थिति टमाटर, मूली, गाजर की फसलों में बनी है।

पानी से गलने लगी

कई इलाकों में ज्यादा बारिश तथा भूमिगत पानी उपर आने की वजह से अभी भी सब्जी वाली फसलों में जलभराव है। पानी ज्यादा होने की वजह से सब्जियों की फसलें गलनी शुरू हो चुकी है। क्योंकि सब्जी वाली फसलों में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। अगर ज्यादा पानी दिया जाता है तो उस फसल को बीमारी के साथ.साथ तना गलन की बीमारी भी बढने लगती है। फिलहाल जिले में मिर्च, टमाटर, गाजर, मूली व अन्य सब्जी की फसलों में फंगस व अन्य बीमारी आ चुकी है।

रबी फसलों में होगी देरी

अगर मौसम का मिजाज इसी तरह का रहा तो रबी फसलों की बिजाई में देरी होना लाजिमी है। क्योंकि इस वक्त रबी फसलों की बिजाई का सही समय है। मोटे अनाज की फसलों के साथ.साथ किसान सब्जी की फसलों की रोपाई भी नहीं कर पा रहे है। ज्यादा नमी में सब्जी की फसलें नहीं लगाई जा सकती। उनके रोपण के वक्त धूप व मौसम साफ होना चाहिए। मौसम सही होने के बाद ही सब्जी वाली फसलों की सही ढंग से रोपाई हो सकती है।

Tags

Next Story