वाहन चालकों की बढ़ी मुसीबत : सीवर लाइन बिछाने के चलते तीन दिन बंद रहेगा दिल्ली रोड, इन वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें

वाहन चालकों की बढ़ी मुसीबत : सीवर लाइन बिछाने के चलते तीन दिन बंद रहेगा दिल्ली रोड, इन वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें
X
मैनहोल से जोड़ते हुए बड़ी सीवर लाइन दिल्ली मार्ग क्रॉस करके बिछाई जानी है ताकि गढ़ी बोहर एसटीपी से जुड़ सके। इस कार्य के लिए कार्यदायी संस्था ने जिला प्रशासन और पुलिस से हरी झंडी मिलते ही युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी। पुलिस प्रशासन के साथ नगर निगम के अधिशासी अभियंता हेडक्वार्टर मनजीत दहिया ने भी बैठक करते हुए 29 जनवरी की सुबह पांच बजे से 31 जनवरी तक दिल्ली रोड गोयल पेट्रोल पंप के पास रास्ता बंद करना तय किया गया है।

हरिभूमि न्यूज:रोहतक

अमरुत योजना के तहत दिल्ली मार्ग पर बिछाई जाने वाली सीवर लाइन के चलते तीन दिन तक दिल्ली रोड को बंद किया जा रहा है, जिसके चलते वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। 29, 30 व 31 जनवरी को दिल्ली मार्ग बंद रहेगा, क्योंकि सीवर लाइन गढ़ी बोहर के एसटीपी से जोड़ने का काम 29 जनवरी की सुबह से शुरू हो गया है। खुदाई, पाइप बिछाने और फिर आवागमन के लिए रास्ता बनाने का काम 31 जनवरी तक दिन-रात किया जाएगा।

मैनहोल से जोड़ते हुए बड़ी सीवर लाइन दिल्ली मार्ग क्रॉस करके बिछाई जानी है ताकि गढ़ी बोहर एसटीपी से जुड़ सके। इस कार्य के लिए कार्यदायी संस्था ने जिला प्रशासन और पुलिस से हरी झंडी मिलते ही युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी। पुलिस प्रशासन के साथ नगर निगम के अधिशासी अभियंता हेडक्वार्टर मनजीत दहिया ने भी बैठक करते हुए 29 जनवरी की सुबह पांच बजे से 31 जनवरी तक दिल्ली रोड गोयल पेट्रोल पंप के पास रास्ता बंद करना तय किया गया है। मार्ग के दोनों तरफ बड़े-बड़े बैरियर व बोर्ड लगाए गए हैं ताकि वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग से होकर आवागमन कर सकें। वहीं, निगम की टीम ने वैकल्पिक रास्तों का निरीक्षण भी कर लिया है।

वैकल्पिक मार्ग तय किए

मेयर मनमोहन गोयल ने बताया कि नगर निगम ने वैकल्पिक मार्ग तय कर लिए गए हैं। दिल्ली से आने वाले वाहन गोयल पेट्रोल पंप के पास से सेक्टर-27 की तरफ जाएंगे। करीब डेढ़ किलोमीटर आगे टी प्वाइंट से ओमेक्स सिटी (सीधे हाथ) की तरफ से मुड़ेंगे। वाहन ओमेक्स सिटी फ्लाईओवर से होते हुए सर्किट हाउस से होते हुए दिल्ली बाईपास पहुंचेंगे। इसी तरह से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन जाएंगे। वहीं, दिल्ली की तरफ से सोनीपत जाने वाले वाहन आईएमटी चौक या गोयल पेट्रोल पंप के सामने आईएमटी से होते हुए गढ़ी बोहर और फिर सोनीपत रोड पर पहुंचेंगे। वैकल्पिक मार्ग से दिल्ली बाईपास आवागमन में करीब चार किमी की दूरी बढ़ जाएगी।

बता दें कि दिल्ली मार्ग पर अमरुत योजना के तहत बिछाई जा रही सीवर लाइन को गढ़ी बोहर के एसटीपी से जोड़ा जाना है। सेक्टर-27 से आ रही छोटी नहर के पास मैनहोल बन चुका है।

सेक्टर-27 से होते हुए दिल्ली बाईपास पर पहुंचेंगे

सीवर लाइन डाल रही कार्यदायी संस्था को तीन दिन के अंदर पूरा काम करने के आदेश कर दिए गए हैं। कार्यदायी संस्था तीनों दिन दिन-रात काम करेगी। बड़ी सीवर लाइन को दिल्ली मार्ग क्रॉस करवाना है, इसके लिए गहराई में खुदाई होगी। जिला व पुलिस प्रशासन से तीन दिन दिल्ली मार्ग बंद करने की अनुमति मिल गई है। दिल्ली आवागमन करने वाले वाहन चालक सेक्टर-27 से होते हुए दिल्ली बाईपास पर पहुंचेंगे। वहीं, सोनीपत मार्ग की तरफ जाने वाले वाहन आईएमटी से बोहर होते हुए आवागमन करेंगे। -मंजीत दहिया, निगम के अधिशासी अभियंता

Tags

Next Story