स्वतंत्रता दिवस : रिफाइनरी प्रबंधकों व सुरक्षा एजेंसी प्रभारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर 15 अगस्त को तेल रिफाइनरियों पर आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद एसपी अभिषेक जोरवाल ने सुरक्षा एजेंसी प्रभारियों व तेल रिफाइनरी प्रबंधकों के साथ बैठक की।
बैठक में एसपी ने सुरक्षा एजेंसियों को रिफाइनरी के आसपास सुरक्षा बढ़ाने व कड़ी निगरानी रखने तथा प्रबंधकों को रिफाइनरी के अंदर सुरक्षा बढ़ाने व सतर्कता बतरने की हिदायत दी। एसपी ने बैठक में रिफाइनरी प्रबंधकों को रिफाइनरियों के अंदर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने, आने-जाने वालों की निगरानी कड़ी करने तथा सुरक्षा उपकरणों (सीसीटी कैमरों इत्यादि) को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा एजेसियों को रिफाइनरी से जुड़े रास्तों पर अधिक से अधिक पुलिस नाके स्थापित करने तथा आसपास से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही रिफाइनरी के आसपास नियमित रूप से जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने रिफाइनरी के आसपास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वस्तु दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के निर्देश भी दिए।
मीटिंग में डीएसपी अमित भाटिया, इंडियन ऑयल के डीजीएम (टी) सदानंद मिश्रा, आईओसीएल प्रबंधक रवि मीणा, बीपीसीएल के मुख्य प्रबंधक कंवल के दिवाकर, एचपीसीएल के मुख्य इंस्टालेशन प्रबंधक महेन्द्र सिंह, रिलाइंस इंडसट्रीज के टर्मिनल प्रबंधक संतोष, सुरक्षा निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, सीआईडी प्रबंधक नवीन कुमार व बोम डिस्पोसल टीम के इंजार्च कंवर सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS