हांसी नगरपरिषद के निर्दलीय चेयरमैन का बड़ा बयान, बोले - नहीं जाउंगा किसी भी पार्टी में

हांसी नगरपरिषद के निर्दलीय चेयरमैन का बड़ा बयान, बोले - नहीं जाउंगा किसी भी पार्टी में
X
प्रवीण ऐलावादी ने कहा कि शहर के विकास तथा लोगों की मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करवाने के लिए उन्हें जिस किसी के भी पास जाना पड़ेगा उसके पास अवश्य जाऊंगा। मुझे किसी के भी पास जाने में कोई संकोच नहीं है।

महाबीर यादव : हांसी ( हिसार )

हांसी नगर परिषद के नव निर्वाचित चेयरमैन प्रवीण ऐलावादी ने कहा कि शहर की जनता ने उन्हें निर्दलीय चेयरमैन चुनकर भेजा है इसलिए वह किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होंगे। लेकिन शहर के विकास तथा लोगों की मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करवाने के लिए उन्हें जिस किसी के भी पास जाना पड़ेगा उसके पास अवश्य जाऊंगा। मुझे किसी के भी पास जाने में कोई संकोच नहीं है। शहर के सभी नेताओं के साथ मिलकर शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं और रहूंगा।

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में होने वाले सभी विकास कार्य शहर की जनता के हाथों और उनका सहयोग लेकर करवाएंगे ताकि भ्रष्टाचार की गुंजाइश ही ना रहे। शहर की जिस भी कालोनी में विकास कार्य चाहे वह सड़क निर्माण हो, सफाई व्यवस्था हो या कोई और सार्वजनिक कार्य हो उन सभी कार्यों की निगरानी और मोनिटरिंग के लिए उस क्षेत्र के लोगों का सहयोग लिया जाएगा और क्षेत्र के लोगों को छोड़े जाने वाले टेंडर, निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री तथा उसकी मात्रा के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी ताकि निर्माण के दौरान ठेकेदार कोई कोताही नहीं बरते और निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार नहीं हो। प्रवीण ऐलावादी ने कहा कि चेयरमैन पद संभालने के बाद सबसे पहले और सबसे ज्यादा शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने पर उनका फोकस रहेगा और इसके लिए उन्होंने दो दिन पहले सैनेट्री इंस्पेक्टर को बुलाकर हिदायतें दे दी है कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें। इस मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर में फैला कूड़ा कचरा उन्हें सबसे ज्यादा खटकता है।

नालों व सीवरेज की सफाई प्राथमिकता के आधार पर करवाई जाएगी

उन्होंने कहा कि चूंकि मानसून सिर पर है इसलिए शहर के नालों व सीवरेज की सफाई प्राथमिकता के आधार पर करवाई जाएगी और इसके लिए आज नगर परिषद के अधिकारियों व जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता से मिलकर सांझा अभियान शुरू नालों तथा सीवरेज की सफाई करवाई जाएगी। ताकि बरसात में शहर में पानी का भराव नहीं हो। इसके उपरांत शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जाएगा और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने के साथ दिन रात चलने वाली लाइटों के प्रोपर कनेक्शन करवाएं जाएंगे। नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए समय सीमा तय की जाएगी और कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इसमें कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व उन्होंने शहर की जनता से वादा किया था कि वह सच्चाई, सेवा और समर्पण भाव से सेवा करेंगे। अपनी इस बात पर सदैव कायम रहूंगा।

Tags

Next Story