निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने मारी पलटी, खट्टर सरकार को फिर दिया समर्थन

दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान (Sombir Sangwan) ने खट्टर सरकार को फिर से समर्थन दिया है। उन्होंने इस बारे में प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है अब केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं अतः मैं मनोहर लाल जी के नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार में भरोसा जताते हुए सरकार को समर्थन देता हूं।
बता दें कि 30 नवंबर 2020 को गांव खेड़ी में सांगू धाम में सांगवान खाप की पंचायत में किसानों के समर्थन में विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री के नाम दिए इस्तीफे में सांगवान ने लिखा था उन्होंने सोच समझकर निर्णय लिया है कि अब किसानों का साथ देने का समय आ गया है। किसानों का सहयोग मेरी प्राथमिकता है। मैं पशुधन विकास बोर्ड केे चेयरमैन पद से त्यागपत्र देना ही उचित समझता हूं। सोमबीर सांगवान ने निर्दलीय चुनाव लड़ा तथा करीब 15 हजार वोटों से जीत दर्ज की। जीत के बाद सोमबीर ने भाजपा को समर्थन दिया। सरकार ने उनको पशुधन विकास बोर्ड का चेरयमैन बनाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS