Indian Railway : ट्रेनों से हटाया स्पेशल का टैग, फिर भी लिया जा रहा आरक्षित श्रेणी का किराया

Indian Railway : ट्रेनों से हटाया स्पेशल का टैग, फिर भी लिया जा रहा आरक्षित श्रेणी का किराया
X
किराया कम करने को लेकर रेलवे की ओर से कोई फैसला अभी तक नहीं लिया गया, लंबी दूरी पर जाने के लिए यात्रियों को करनी पड़ रही अपनी जेब ढीली।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने भले ही नौ एक्सप्रेस रेलगाड़ियों से स्पेशल का टैग हटा दिया हो, लेकिन किराया आरक्षित श्रेणी का ही वसूला जा रहा है। यही नहीं एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में भी अभी तक अनारक्षित टिकटों के लिए कोई मंजूरी नहीं दी गई है, जिससे रेलयात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने के लिए एक दिन पहले टिकट रिजर्वेशन कराने के लिए काउंटर पर लाइन में लगना पड़ रहा है, जिसका खामियाजा रेलयात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। रेलवे की घोषणा के बावजूद रेलयात्रियों को ज्यादा पैसे देकर अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। इससे यात्रियों में रोष है।

अनारक्षित टिकट लागू किए जाएंगे

रेलवे की ओर से एक्सप्रेस ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटाया जा रहा है। अब तक रेलवे की ओर से कुछ रेलगाड़ियों से स्पेशल का टैग हट चुका है। कुछ रेलगाड़ियाें से टैग हटाने की तैयारी की जा रही है। सभी एक्सप्रेस से स्पेशल का टैग हटने के बाद अनारक्षित टिकट लागू किए जाएंगे। -बीएस मीणा, स्टेशन अधीक्षक

Tags

Next Story