रेल यात्री ध्यान दें! रेवाड़ी-लोहारू रेल मार्ग पर सात से 19 फरवरी तक चार पैसेजंर गाड़ियां बंद रहेंगी

रेल यात्री ध्यान दें! रेवाड़ी-लोहारू रेल मार्ग पर सात से 19 फरवरी तक चार पैसेजंर गाड़ियां बंद रहेंगी
X
जोधपुर के पास रेलवे लाइन का कार्य चल रहा है, जिससे सीकर-रेवाड़ी, रेवाड़ी-सीकर, जोधपुर-रेवाड़ी व रेवाड़ी जोधपुर की पैसेंजर गाड़ी बंद रहेंगी।

महेंद्रगढ़। रेलवे प्रशासन द्वारा जोधपुर के पास रेलवे लाइन के कार्य के चलते रेवाड़ी-लोहारू रेल मार्ग पर सात से 19 फरवरी तक चार पैसेजंर गाडि़यां बंद रहेंगी। इसलिए रेल में सफर करने वाले यात्रियों को सफर करने से रेलवे संबंधित जानकारी हासिल कर लें, नहीं तो यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

बता दें कि जोधपुर के पास रेलवे लाइन का कार्य चल रहा है, जिससे सीकर-रेवाड़ी, रेवाड़ी-सीकर, जोधपुर-रेवाड़ी व रेवाड़ी जोधपुर की पैसेंजर गाड़ी बंद रहेंगी। इसके अलावा महेंद्रगढ़ से सुबह सवा नौ बजे जोधपुर एक्सप्रैस जाने वाली गाड़ी 19 फरवरी तक डेगाना दिल्ली के बीच आवागमन करेंगी।

दैनिक रेलयात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने बताया कि गाड़ी संख्या-09703 सीकर-रेवाड़ी, गाड़ी संख्या-14823 जोधपुर-रेवाड़ी, गाड़ी संख्या 09704 रेवाड़ी-सीकर व गाड़ी संख्या 14824 रेवाड़ी-जोधपुर की गाड़ी सात से 19 फरवरी तक बंद रहेंगी।

Tags

Next Story