Holi : रेल यात्रियों की सुविधा के लिए होली पर्व पर 12 जोड़ी ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी। रेलवे प्रशासन की ओर से होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए 12 जोड़ी रेलसेवाओं में 13 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 22481/22482 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 4 मार्च से 15 मार्च तक व दिल्ली सराय रोहिल्ला से 5 से 16 मार्च तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 12479/12480 जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 6 से 17 मार्च तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से 7 से 18 मार्च तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 4 से 15 मार्च तक एवं दादर से 5 से 16 मार्च तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 14804/14803, साबरमती- जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से 4 से 15 मार्च तक एवं जैसलमेर से 5 से 16 मार्च तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 4 से 15 मार्च तक एवं साबरमती से 6 से 17 मार्च तक, गाड़ी संख्या 20487/20488, बाड़मेर-दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा में बाड़मेर से 6 से 16 मार्च तक एवं दिल्ली से 7 से 17 मार्च तक, गाड़ी संख्या 20489/ 20490 बाड़मेर-मथुरा-बाड़मेर रेलसेवा में बाड़मेर से 4 से 15 मार्च तक एवं मथुरा से 5 से 16 मार्च तक, गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से 6 से 16 मार्च तक एवं दादर से 7 से 17 मार्च तक, गाड़ी संख्या 14866/14865 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 4 से 15 मार्च तक तथा वाराणसी सिटी से 5 से 16 मार्च तक, गाड़ी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 4 से 15 मार्च तक तथा वाराणसी सिटी से 5 से 16 मार्च तक, गाड़ी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी- जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 4 से 15 मार्च तक तथा वाराणसी सिटी से 5 से 16 मार्च तक 1-1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 14806/14805 बाड़मेर-यशवन्तपुर-बाड़मेर रेलसेवा में बाड़मेर से 9 मार्च को तथा यशवन्तपुर से 13 मार्च से एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS