यात्रीगण ध्यान दें : 25 अगस्त को फिर ट्रैक पर दौड़ेगी शरबत दा भला इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन, ये रहेगा रूट

यात्रीगण ध्यान दें : 25 अगस्त को फिर ट्रैक पर दौड़ेगी शरबत दा भला इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन, ये रहेगा रूट
X
रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 04027-28 सरबत-दा-भला स्पैशल एक्सप्रैस ट्रेन को सप्ताह में पांच दिन चलाए जाने का निर्णय लिया व अन्य दो दिन में यही रेलगाड़ी दूसरे नंबर और नाम से चलेगी जिसका परिचालन 27 से शुरू किया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. जींद

देश तथा प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते अब रेलवे परिचालन भी पटरी पर लौटने लगा है। अभी भी रेलवे द्वारा कुछ एक्सप्रैस ट्रेनों को चलाया जा रहा है लेकिन पैसेंजर ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे द्वारा अभी कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 04027-28 सरबत-दा-भला स्पैशल एक्सप्रैस ट्रेन को सप्ताह में पांच दिन चलाए जाने का निर्णय लिया व अन्य दो दिन में यही रेलगाड़ी दूसरे नंबर और नाम से चलेगी जिसका परिचालन 27 से शुरू किया जाएगा। इस ट्रेन को अभी फिलहाल स्पैशल एक्सप्रैस बना कर नए नंबर से चलाया जाएगा। ट्रेनों को चलाने के मामले में जैसे ही स्थिति सामान्य होती है तो इसी ट्रेन को अपने पुराने नंबर 22479 और 22480 के नाम से ही चलाया जाएगा लेकिन ट्रेन की समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कोरोना संक्रमण के चलते रेलगाड़ी परिचलन को किया था बंद

कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा सबरत-दा-भला ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था। जिसके चलते पंजाब की तरफ जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई थी। दिल्ली से जींद, नरवाना और टोहाना से लुधियाना, जालंधर जाने वाले यात्रियों के लिए यह एक मात्र ट्रेन थी जिसको कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। अब इस ट्रेन का परिचालन शुरू किए जाने के बाद ऐसे यात्रियों को लाभ मिलेगा।

यह रहेगा समय

यह गाड़ी सोमवार व शुक्रवार को नई दिल्ली से मोगा के बीच चलेगी। जबकि रविवार, मंगलवार, बुधवार, वीरवार व शनिवार को नई दिल्ली से लोहियां खास के बीच चलेगी। यह गाड़ी नई दिल्ली से शकूरबस्ती, बहादुरगढ़ व रोहतक के रास्ते लोहिया खास तक जाएगी। नई दिल्ली से यह गाड़ी सुबह के 7 बजे चलकर 7 बजकर 26 मिनट पर शकूरबस्ती व 7 बजकर 44 मिनट पर बहादुरगढ़ पहुंचेगी। दिल्ली से चलने के बाद यह ट्रेन जींद जंक्शन पर सुबह 9 बजे पहुंच जाएगी। इसके बाद बाद यह ट्रेन फिर नरवाना, टोहाना होते हुए लुधियान, जालंधर के लिए रवाना होगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन जालंधर, लुधियाना, टोहाना, नरवाना के रास्ते यह ट्रेन रात 9 बजकर15 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचेगी। वापसी में भी दो मिनट के ठहराव के बाद यह रात 9 बजकर 17 मिनट पर रोहतक, बहादुगढ़ होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होगी।





Tags

Next Story