रेलवे ने दी खुशखबरी : 47 और ट्रेनों में शुरू की मासिक सीजन टिकट की सुविधा, यहां देखें लिस्ट

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने रेवाड़ी जंक्शन से प्रतिदिन यात्रा करने वालों यात्रियों की सुविधा के लिए 47 रेल सेवाओं में मासिक सीजन टिकट की सुविधा शुरू कर दी है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर-पश्चिम रेलवे पर गाड़ी संख्या 14721-जोधपुर-भटिडा एक्सप्रेस, 14722 अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस, 14725 भिवानी-मथुरा एक्सप्रेस, 14726 मथुरा-भिवानी एक्सप्रेस, 14729 रेवाड़ी-फजिलका एक्सप्रेस, 14730 फजिलका-रेवाड़ी एक्सप्रेस, 14733 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी एक्सप्रेस, 14734 रेवाड़ी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, 14737 भिवानी-तिलकब्रिज एक्सप्रेस, 14738 तिलकब्रिज-भिवानी एक्सप्रेस ट्रेन में मासिक सीजन टिकट पर यात्रा कर सकते हैं।
इनके अतिरिक्त 19723 फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस, 19724 रेवाडड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस, 19725 फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस, 19726 रेवाडी़-फुलेरा एक्सप्रेस, 14823 जोधपुर-रेवाड़ी एक्सप्रेस, 14824 रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस, 14825 हिसार-जयपुर एक्सप्रेस, 14826 जयपुर-हिसार एक्सप्रेस, 19791 जयपुर-हिसार एक्सप्रेस, 19792 हिसार-जयपुर एक्सप्रेस, 14891 जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस, 14892 हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस, 14897 बीकानेर-हिसार एक्सप्रेस, 14898 हिसार-बीकानेर एक्सप्रेस, 04781 भठिडा-रेवाड़ी स्पेशल, 04782 रेवाड़ी-भठिडा स्पेशल, 04787 भिवानी-रेवाड़ी स्पेशल, 04788 रेवाड़ी-भिवानी स्पेशल, 04789 रेवाड़ी-बीकानेर स्पेशल, 04790 बीकानेर-रेवाड़ी स्पेशल, 09735 फुलेरा-रेवाड़ी स्पेशल, 09736 रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल, 04835 हिसार-रेवाड़ी स्पेशल, 04836 रेवाड़ी-हिसार स्पेशल, 14085 तिलकब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस, 14086 सिरसा-तिलकब्रिज एक्सप्रेस, 04435 रेवाड़ी-मेरठ स्पेशल, 04436 मेरठ-रेवाड़ी स्पेशल, 04469 रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल, 04470 दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल, 04097 रेवाड़ी-रोहतक डेमू, 04098 रोहतक-रेवाड़ी डेमू, 04283 दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल एक्सप्रेस, 04433 दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल, 04434 रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल व 04990 रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस में मासिक सीजन टिकट की सुविधा शुरू की गई है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS