इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने एमएड में दाखिले की तिथियों में किया परिवर्तन

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने एमएड में दाखिले की तिथियों में किया परिवर्तन
X
दाखिले से सम्बन्धित सभी प्रक्रिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। योग्य अभ्यर्थी विवरणिका के अनुसार ऑन लाइन अप्लाई और स्वयं को काउंसलिंग के लिए पंजीकृत कर सकते है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

गांव मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने अपने पूर्व में निर्धारित किए सत्र 2020-21 के लिए एमएड में दाखिले की तारीखों में कुछ परिवर्तन किया गया है। एमएड के सभी 9 स्वयं पोषित शिक्षा महाविद्यालयों के लिए ऑनलाइन दाखिले/काउंसलिंग का विवरण इस प्रकार है।

स्वयं पोषित शिक्षा महाविद्यालयों में अभ्यर्थी 1 दिसम्बर से 1 जनवरी तक अप्लाई के साथ-साथ च्वाइस फिलिंग और लोकिंग कर सकते है। 2 जनवरी को सायं 5 बजे तक कैटेगरी के हिसाब से वरीयता सूची दर्शाई जाएगी। यदि कोई अशुद्धि संशोधन/विसंगतियां हो तो 4 से 5 जनवरी को सायं 5 बजे तक अपनी सूचना भेज सकते हैं। 6 जनवरी को सायं 2 बजे तक संशोधन के बाद फाइनल वरीयता सूची दर्शाई जाएगी। प्रथम राउण्ड/काउंसलिंग 9 जनवरी को, द्वितीय राउण्ड/काउंसलिंग 17 जनवरी को तथा तृतीय राउण्ड/काउसंलिंग के लिए 21 जनवरी को ऑनलाइन सीटों का आवंटित किया जाएगा।

सम्बन्धित महाविद्यालयों द्वारा आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन प्रथम राउण्ड/काउंसलिंग के तहत 11 से 14 जनवरी तक, द्वितीय राउण्ड/काउंसलिंग दिनांक 18-19 जनवरी को तथा तृतीय राउण्ड/काउसंलिंग के लिए 22-23 जनवरी को सायं 5 बजे तक किया जाएगा। इसके पश्चात महाविद्यालयों द्वारा विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन रिर्पोटिंग प्रथम राउण्ड/काउंसलिंग के तहत 14 जनवरी को, द्वितीय राउण्ड/काउंसलिंग 19 जनवरी को तथा तृतीय राउण्ड/काउसंलिंग के लिए 23 जनवरी को सायं 6:30 बजे तक कर सकते हैं। रिक्त सीटों की सूची 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक दशार्या जाएगा। सत्र 2020-21 के लिए एमएड की कक्षाएं 15 जनवरी से शुरू होगी।

दाखिले से सम्बन्धित सभी प्रक्रिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। योग्य अभ्यर्थी विवरणिका के अनुसार ऑन लाइन अप्लाई और स्वयं को काउंसलिंग के लिए पंजीकृत कर सकते है। सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन-कम-पंजीकरण काउंसलिंग फीस 1000 रुपये तथा एस.सी., बी.सी.(नॉन क्रीमी लेयर), डिंफरंनटली ऐबल्ड पर्सन के लिए 625 रुपये की फीस निर्धारित की गई है। दाखिला फीस केवल ऑन लाइन माध्यम से देय होगी। अभ्यर्थी ऑन लाइन आवेदन प्रारूप भरने से पहले अच्छी प्रकार से विवरणिका को पूर्ण रूप से अध्ययन करें।

Tags

Next Story