Rewari : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (Indira Gandhi University) में चल रही अगस्त-सितम्बर माह में स्नातकोतर स्तर (रेगूलर/रि-अपीयर) की परीक्षाओं की तिथियों में कुछ फेरबदल किया। एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर का पेपर मैनेजमैंट ऑफ बैंकिंग एण्ड इन्सोरंस 29 अगस्त को होना था वह अब 14 सितम्बर को,बिजनेस मार्केटिंग मैनेजमेंट (ओल्ड) 29 अगस्त को होना था वह अब 14 सितम्बर को, मल्टीनेसनेल फाइनेंसियल मैनेजमेंट, स्ट्रेटैगिक हयूमन रिसार्स मैंनेजमैंट, ग्लोबल स्ट्रेटैगिक मैंनेजमैंट (ओल्ड), 30 अगस्त को होने थे वे अब 15 सितंबर को, फाईनेंनसियल डरावटीज का पेपर 5 सितंबर को होना था वह अब 16 सितंबर को, इन्टरनेसनेल लोजिस्टिक, हयूमन कैपिटल मैनेजमेंट का पेपर 6 सितम्बर को होना था वह अब 17 सितंबर को, लीगल डाईमेंसन ऑफ इन्टरनेसनेल बिजनेस, मैनेजमेंट ऑफ टेलन्ट एण्ड परफोरमेंस का पेपर 12 सितम्बर की बजाए 18 सितम्बर को और सोसल मार्केटिंग का पेपर 13 सितंबर की बजाए 21 सितम्बर को होगा।
एमकॉम आनर्स दसवें सेमेस्टर का पेपर कॉरपोरेट टैक्स प्लानिंग, कस्टमर रिलेसनसिप मैनेजमेंट, स्ट्रटेगिक एचआरएम और रिटेल मार्केटिंग का पेपर 5 सितंबर की बजाए 7 सितम्बर हो होंगे। अर्थशास्त्र और योगा के जो पेपर पब्लिक इकोनोमिक्स मारमा थैरेपी ई और अप्लाईड योगा ई 29 अगस्त की बजाए 4 सितंबर हो होंगे। इतिहास में स्लेव, कुलिज एण्ड लेबर: ए हिस्ट्री ऑफ हयूमन सर्विच्यूड थ्रो सेच्यूरी, इंडियन नेंसनेल मूवमेंट-1885-1947 के पेपर 30 अगस्त की बजाए 7 सितंबर हो होंगे। एम.ए. एजेकेशन में स्पेशल एजुकेशन और टीचर एजुकेशन के पेपर 30 अगस्त की बजाए 7 सितम्बर हो होंगे।
एमपीईस में एथलेटिक्स केयर एण्ड रिहिबिलेसन का पेपर 30 अगस्त की बजाय 7 सितंबर को, एमपीईएड में स्पोटर्स बायोमैकनिक्स ओल्ड का पेपर 30 अगस्त की बजाय 7 सितम्बर को, बोटनी में मैकनिकल प्लांटस इन हयूमन हैल्थ केयर ओल्ड और टूल्स एण्ड टैक्निक्स का पेपर 29 अगस्त की बजाय 31 अगस्त को होगाष। इन्वायरमैंटल साईंस में इन्वायरमेंटल मैनेजमेंट फॉर सस्टेनएबल डवलेपमेट का पेपर 29 अगस्त की बजाए 31 अगस्त को और जूलोजी में इंटोमोलोजी ओल्ड, वाइल्डलाइफ एण्ड कंजरवेंसन के पेपर 30 अगस्त की बजाय अब 1 सितम्बर को होंगे। परीक्षा के समय तथा परीक्षा केन्द्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वाणिज्य विभाग की परीक्षाओं एम.कॉम आनर्स के छटे एवं दसवें सेमेस्टर की परीक्षाओं का समय अब सांय 1 से 4 बजे तक का कर दिया गया है। पहले यह समय सांय 2 से 5 बजे तक था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS