इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय : आईजीयू ने जारी डेटशीट, 2 मई से शुरू होंगी यूजी और पीजी की परीक्षाएं

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय : आईजीयू ने जारी डेटशीट, 2 मई से शुरू होंगी यूजी और पीजी की परीक्षाएं
X
परीक्षाएं मई माह के अंतिम सप्ताह तक चलेगी। यह परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी तथा परीक्षा का समय तीन घंटे रहेगा। इसके साथ विश्वविद्यालय की ओर से रोल नंबर के साथ-साथ परीक्षा केंद्र की सूची जारी कर जारी कर दी गई हैं।

महेंद्रगढ़। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की ओर से दूसरे, चौथे, छठे व आठवे सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। विश्वविद्यालय की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार दो मई से विश्वविद्यालय तथा रेवाड़ी- महेंद्रगढ़ के सभी कॉलेजों में परीक्षाएं आयोजित होगी। परीक्षाएं मई माह के अंतिम सप्ताह तक चलेगी। यह परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी तथा परीक्षा का समय तीन घंटे रहेगा। इसके साथ विश्वविद्यालय की ओर से रोल नंबर के साथ-साथ परीक्षा केंद्र की सूची जारी कर जारी कर दी गई हैं।

बता दें कि इस बार विश्वविद्यालय समय-समय परीक्षाएं आयोजित करवाना चाहता है ताकि अगले सत्र में देरी ना हो। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से विश्वविद्यालय में परीक्षाएं आयोजित नहीं करवा पा रहा था। वहीं छात्र संगठन इनसो विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए परीक्षाओं के शेड़्यल को लेकर विरोध जता रहा हैं। उनका कहना है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो छात्र आंदोलन करेंगे। इनसो के प्रदेश प्रभारी रवि मसीत का कहना है कि विश्वविद्यालय अकेडमी कैंलेडर के अनुसार परीक्षाएं आयोजित नहीं करवा रहा हैं।

यह रहेगा यूजी कोर्स की परीक्षा शेड्यूल

  • बीटेक फायर टेक्नोलॉजी विषय के आठवे सेमेस्टर की परीक्षा 4 से 13 तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • एलएलबी तीन वर्ष कोर्स के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 2 से 11 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • बीए ऑनर्स के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 3 से 20 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • एलएलबी पांच साल कोर्स के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 2 से 16 मई दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी तथा छठे, आठवे तथा दसवें सेमेेस्टर की परीक्षा 2 से 16 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • बीई/ बीटेक विषय के छठे सेमेस्टर की परीक्षा 3 से 19 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • बीफॉर्मा विषय के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 3 से 17 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी तथा छठे सेमेस्टर की परीक्षा 2 से 19 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी तथा आठवे सेमेस्टर की परीक्षा 4 से 15 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • बीपीईडी कोर्स दो साल के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 3 से 10 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • बीबीए कोर्स के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 9 से 20 मई तक दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक तथा छठे सेमेस्टर की परीक्षा 6 से 17 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • बीएचएमसीटी विषय के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 6 से 11 तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक तथा छठे सेमेस्टर की परीक्षा 8 से 19 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • बीजेएमसी विषय के चौथ सेमेस्टर की परीक्षा 9 से 16 मई तक दोपहर दो से पांच बजे तक तथा छठे सेमेस्टर की परीक्षा 6 से 12 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • बीएसएस पास कोर्स के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 2 से 19 मई तक दोपहर दो से पांच बजे तक आयोजित होगी।
  • बीएस ऑनर्स के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 2 से 12 मई तक दोपहर दो से पांच बजे तक तथा छठे सेमेस्टर की परीक्षा 3 से 16 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • बीए ऑनर्स के छठे सेमेस्टर की परीक्षा 2 से 20 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • बीए पास कोर्स के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 3 से 20 मई तक दोपहर दो से पांच बजे तक होगी तथा छठे सेमेस्टर की परीक्षा 2 से 19 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • बीकॉम आनर्स के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 9 से 20 मई तक दोपहर दो से पांच बजे तक तथा छठे सेमेस्टर की 6 से 17 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • बीकॉम विषय चौथे सेमेस्टर 9 से 20 मई तक दोपहर दो से पांच बजे तक तथा छठे सेमेस्टर की 6 से 17 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • बीएससी बायोटैक विषय के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 2 से 17 मई तक दोपहर दो से पांच बजे तक होगी तथा छठे सेमेस्टर की परीक्षा 3 से 18 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • बीसीए विषय के चौथेे सेमेस्टर की परीक्षा 2 से 8 मई तक दोपहर दो बजे से पांच बजे तक तथा छठे सेमेस्टर की परीक्षा 3 से 11 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • बीएस पास कोर्स के छठे सेमेस्टर की परीक्षा 3 से 20 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।

पीजी कोर्स की परीक्षाओं का शेड्यूल

  • ओपन इलेक्टिव विषय के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दो मई को सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • डीपीईएड दो साल कोर्स के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 12 से 19 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • एलएलएम विषय के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं चार से 12 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • एमए, एमएससी एमकॉम विषय के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दो से 23 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • एमसीए विषय के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 12 मई को सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।
  • एमकॉम ऑनर्स विषय के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दो से 13 मई तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक, छठे सेमेस्टर की तीन से 17 मई तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक, आठवे सेमेस्टर की परीक्षा तीन से 17 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी तथा दसवें सेमेस्टर की परीक्षा चार से 18 मई तक सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक आयोजित होगी।

Tags

Next Story