Indira Gandhi University ने प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए, काउंसलिंग की तैयारी शुरू

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के विभिन्न शैक्षणिक विभागों एवं संबंधित महाविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की गई परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। इन परीक्षाओं में करीब 6000 से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। अगले चरण में 28 से 31 अगस्त तक अभ्यर्थियों को विवि की वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद के कॉलेज अथवा यूटीडीएस के नाम की सूचना और 100 रुपए काउंसलिंग फीस भरनी होगी।
अभ्यर्थी की ओर से भरे गए कॉलेज के नाम में उपलब्ध सीटों की संख्या एवं मेरिट सूची में उसके क्रम को ध्यान में रखते हुए उन्हें विभिन्न कॉलेजों में सीटों का आवंटन किया जाएगा। पहली काउंसलिंग के लिए आवंटित किए गए कॉलेजों की सूचना 7 सितंबर से वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। 8 या 9 सितंबर को अभ्यर्थी को उसे आवंटित किए गए कॉलेज में जाकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराकर फीस जमा करवानी होगी।
विद्यार्थी के लिए आवंटित किए गए कॉलेज में उपस्थित होकर पहली काउंसलिंग में भाग लेना अनिवार्य होगा अन्यथा बाद वाली काउंसलिंग में उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। यदि कोई विद्यार्थी पहली सूची में आवंटित किए गए कॉलेज में प्रवेश न लेकर अपनी पसंद के अगले कॉलेज में प्रवेश के लिए अगले काउंसलिंग तक इंतजार करना चाहता है तो इसके लिए उसे 5000 रुपए फीस जमा करवानी होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS