इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी का परीक्षा परिणाम संदेह के घेरे में : अंग्रेजी में फेल सभी छात्रों को दिए 19 से 22 अंक

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
आईजीयू एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। आईजीयू की ओर से जारी किए तीसरे व पांचवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ कॉलेज के अधिकतर विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय में री-अपीयर आई है। री-अपीअर आने वाले सभी विद्यार्थियों को लगभग एक समान अंक दिए गए है। विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा विद्यार्थी फेल तो हो सकते है लेकिन फेल हुए विद्यार्थियों को एक समान अंक आना यह आश्चर्य की बात है। विवि प्रशासन ने बिना पेपर चेक किए ही अंग्रेजी विषय का परीक्षा परिणाम जारी किया। विवि प्रशासन को सभी विद्यार्थियों ग्रेस मार्कस देकर पास करना चाहिए।
बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की ओर से तीसरे व पांचवे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। परीक्षा परिणाम देखकर विद्यार्थियों को आश्चर्य हुआ। अपने साथियों से बात करने के बाद पता चला कि उनको अंक एक समान मिले है। विद्यार्थियों का कहना है कि उनकी पेपर काफी अच्छा हुआ था लेकिन फिर भी यूनिवर्सिटी द्वारा उनको फेल दिखा दिया गया है। दक्षिण हरियाणा की सबसे बड़े विश्वविद्यालय इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी प्रशासन निरंतर गड़बड़ी कर रहा हैं। हर सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों को बड़े स्तर पर फेल कर रहे हैं, जिसकी वजह से विद्यार्थी इधर-उधर चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं।
गत वर्ष भी इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की ओर से बहुत से विद्यार्थियों को फेल दिखाया गया था। इसके बाद विद्यार्थियों ने भारी संख्या में यूनिवर्सिटी पहुंचकर जमकर हंगामा किया था। इसके बाद विवि प्रशासन द्वारा फेल हुए विद्यार्थियों को ग्रैस मार्क्स दिए थे।
विवि प्रशासन द्वारा जारी किए परीक्षा परिणाम को लेकर रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिले के विद्यार्थियों में काफी रोष है। बताया जा रहा है कि रेवाड़ी के राजकीय महिला महाविद्यालय, अहीर कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में अंग्रेजी विषय में करीब 80 प्रतिशत बच्चों को फेल दिखाया गया है। खराब परीक्षा परिणाम की सूचना मिलने के बाद विद्यार्थियों ने वाट्सअप में एक ग्रुप बना लिया है। 27 जुलाई को विद्यार्थी खराब परीक्षा परिणाम के विरोध में प्रदर्शन कर सकते है। वाट्सअप ग्रुप अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने तथा प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की जा रहीं है।
महेंद्रगढ़ के राजकीय महिला महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा मोनिका ने बताया कि उसका पेपर काफी हुआ था लेकिन फिर भी उसके अंग्रेजी विषय में फेल कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी द्वारा हर बार ऐसा ही किया जाता है।
महेंद्रगढ़ के राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा आरती ने बताया कि कॉलेज में अधिकतर छात्राओं के अंग्रेजी विषय में र७ी-अपीयर आई है। अंग्रेजी विषय में फेल होेने वाली सभी छात्राओं के एक समान नंबर है। इसमें विवि प्रशासन से ही कोई चूक हुई है।
वहीं इस संबंध में बात करने पर आईजीयू रजिस्ट्रार प्रमोद भारद्वाज ने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला अभी आया हैं, अगर छात्र लिखित में शिकायत देते हैं तो कॉफी की दोबारा से जांच करवा दी जाएगी।
-------------------
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS