Indira Gandhi University नेे रेगुलर और रि-अपीयर की परीक्षा तिथि में बदलाव

Indira Gandhi University नेे रेगुलर और रि-अपीयर की परीक्षा तिथि में बदलाव
X
एमसीए के प्रथम सेमेस्टर के पेपर डिजिटल डिजाइन व कम्प्यूटर नेटवर्क की 13 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 24 मार्च का होगी तथा एम कॉम ऑनर्स के सातवें सेमेस्टर की करंट अफेयर इन कॉमर्स की 21 मार्च को होने वाला पेपर 24 मार्च को लिया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय (Indira Gandhi University) मीरपुर ने स्नातकोत्तर स्तर की रेगुलर व रि-अपीयर परीक्षाओंकी तिथि (Date of Examinations) में बदलाव किया है।

एमसीए के प्रथम सेमेस्टर के पेपर डिजिटल डिजाइन व कम्प्यूटर नेटवर्क की 13 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 24 मार्च का होगी तथा एम कॉम ऑनर्स के सातवें सेमेस्टर की करंट अफेयर इन कॉमर्स की 21 मार्च को होने वाला पेपर 24 मार्च को लिया जाएगा। इसके अलावा बीए अंगेजी ऑनर्स के पंचम सेमेस्टर का पेपर 17 मार्च को, एमए हिन्दी प्रथम सेमेस्टर का पेपर साहित्य की समझ 15 मार्च की जगह 22 मार्च को, एमए राजनीति विज्ञान के तृतीय सेमेस्टर का पेपर 14 मार्च की बजाय 19 मार्च को तथा एम कॉम ऑनर्स के नवम सेमेस्टर का पेपर कह तिथि 15 मार्च से बदलकर 25 माच रखी गई है।

आईजीयू की परीक्षा शाखा द्वारा कारणवश मुख्य डेट शीट में शामिल नहीं किए गया। एमकॉम आनर्स (रेगूलर/रि-अपीयर) के नवम सेमेस्टर का प्रोजेक्ट प्लानिंग कम्पेनसेशन एंड रिवार्ड मैनेजमेंट पेपर 11 मार्च को होगा। परीक्षा के समय तथा परीक्षा केन्द्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Tags

Next Story