इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय : IGU ने जारी की यूजी व पीजी किया परीक्षा की तिथियों में बदलाव

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय : IGU ने जारी की यूजी व पीजी किया परीक्षा की तिथियों में बदलाव
X
विवि प्रशासन की ओर से जारी नोटिकेशन के अनुसार विश्वविद्यालय व संबद्ध कॉलेजों में 20 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू होनी थी, लेकिन 15 दिसंबर को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने संशोधित डेटशीट जारी करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया था।

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर की ओर से कुछ विषयों की संशोधित डेटशीट जारी की गई है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा सेंटर तथा उसके समय कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की ओर से 13 दिसंबर को परीक्षाओं को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। विवि प्रशासन की ओर से जारी नोटिकेशन के अनुसार विश्वविद्यालय व संबद्ध कॉलेजों में 20 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू होनी थी, लेकिन 15 दिसंबर को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने संशोधित डेटशीट जारी करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया था। विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए संशोधित डेटशीट जारी कर दी हैं। नई डेटशीट के अनुसार सभी परीक्षाएं 27 दिसंबर से शुरू होकर जनवरी माह के लास्ट तक चलनी थी, लेकिन एक बार फिर से विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है।

इन परीक्षाओं की तिथियों में किया बदलाव

-बीटेक सिविल इंजीनियरिंग विषय के छठे सेमेस्टर के ठोस तकनीकी विषय की परीक्षा, बीटेक कंप्यूटर साईस और इंजीनियरिंग के छठे सेमेस्टर के संकलन डिजाईन, बीटेक इलैक्ट्रिक इंजीनियरिंग के छठे सेमेस्टर की डिजिटल नियंत्रण प्रणाली, बीटेक प्रिटिंग और पैकेजिंग टैक्नोलॉजी के छठे सेमेस्टर की 3डी प्रिंटिंग की परीक्षा 2 फरवरी की जगह 16 जनवरी को होगी।

-एमएससी माइक्रोबायोलॉजी के तीसरे सेमेस्टर जैव ईंधन और जैव ऊर्जा की परीक्षा 20 जनवरी की जगह 18 जनवरी को होगी।

-एमटेक कंप्यूटर सांइस और इंजीनियरिंग के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के आपदा प्रबंधन की परीक्षा 18 जनवरी को होगी।

-बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के पांचवे सेमेस्टर परिवहन-2 की परीक्षा 20 फरवरी को होगी

-बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पांचवे सेमेस्टर की पावर प्लांट इंजीनियरिंग की परीक्षा 20 फरवरी की जगह 20 जनवरी को होगी।

-बीटेक प्रिटिंग और पैकेजिंग टैक्नोलॉजी के पांचवें सेमेस्टर की प्रिटिंग फोटो जनरेशन की परीक्षा 20 फरवरी के स्थान पर 20 जनवरी को होगी।

Tags

Next Story