इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाडी ने बीएड और एमएड की दाखिले की तारीखों में किया बदलाव

इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाडी ने बीएड और एमएड की दाखिले की तारीखों में किया बदलाव
X
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी ने अपने पूर्व में निर्धारित किए बीएड व एमएड में दाखिले की तारीखों में कुछ परिवर्तन किया गया है। जिसके अनुसार अभ्यर्थी राजकीय/राजकीय सहायता प्राप्त शिक्षा महाविद्यालयों में 20 नवम्बर से 05 दिसम्बर सायं 5 बजे तक अप्लाई के साथ-साथ च्वाईस फिलिंग व लोकिंग कर सकते है।

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी ने अपने पूर्व में निर्धारित किए बीएड व एमएड में दाखिले की तारीखों में कुछ परिवर्तन किया गया है। जिसके अनुसार अभ्यर्थी राजकीय/राजकीय सहायता प्राप्त शिक्षा महाविद्यालयों में 20 नवम्बर से 05 दिसम्बर सायं 5 बजे तक अप्लाई के साथ-साथ च्वाईस फिलिंग व लोकिंग कर सकते है। वहीं स्वयं पोषित शिक्षा महाविद्यालयों में 20 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक अप्लाई के साथ-साथ च्वाईस फिलिंग और लोकिंग कर सकते है।

दाखिले से संबंधित सभी प्रक्रिया विश्वविद्यालय की वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट आईजीयू डाट एसी डाट इन पर उपलब्ध है। योग्य अभ्यर्थी विवरणिका के अनुसार ऑनलाइन अप्लाई व स्वयं को काउंसलिंग के लिए पंजीकृत कर सकते है। सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन-कम-पंजीकरण काउंसलिंग फीस 1000 रुपए, एससी, बीसी (नॉन क्रीमी लेयर), डिंफरंनटली ऐबल्ड पर्सन के लिए 625 रुपए फीस निर्धारित की गई है। दाखिला फीस केवल ऑनलाइन माध्यम से देय होगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन प्रारूप भरने से पहले अच्छी प्रकार से विवरणिका को पूर्ण रूप से अध्ययन करें।

आगामी शेड्यूल

अभ्यर्थियों की राजकीय/राजकीय सहायता प्राप्त शिक्षा महाविद्यालयों के लिए 7 दिसंबर को सायं 5 बजे तक, वहीं स्वयं पोषित शिक्षा महाविद्यालयों में 1 जनवरी 2021 को सायं 5 बजे तक कैटेगरी के हिसाब से वरीयता सूची दर्शाई जाएगी।

आवेदक यदि कोई अशुद्धि संशोधन हो, तो राजकीय/राजकीय सहायता प्राप्त शिक्षा महाविद्यालयों के लिए 7 दिसंबर से 9 दिसम्बर तक सायं 5 बजे तक व स्वयं पोषित शिक्षा महाविद्यालयों के लिए 2 जनवरी से 3 जनवरी 2021 को सायं 5 बजे तक ठीक करवा सकते है।

अभ्यर्थियों की राजकीय/राजकीय सहायता प्राप्त शिक्षा महाविद्यालयों के लिए 11 दिसंबर को 2 बजे तक व स्वयं पोषित शिक्षा महाविद्यालयों के लिए 4 जनवरी 2021 को 2 बजे तक संशोधन के बाद फाइनल वरीयता सूची दर्शाई जाएगी।

आवंटित सीटों/रिपार्टिंग का विवरण

प्रथम राउण्ड/काउंसलिंग 14 दिसंबर को, द्वितीय राउण्ड/काउंसलिंग 21 दिसम्बर को व तृतीय राउण्ड/काउसंलिंग के लिए 28 दिसंबर को प्रात: 10 बजे तक ऑनलाइन सीटों का आवंटित किया जाएगा।

संबंधित महाविद्यालयों द्वारा आवेदको के दस्तावेजों का सत्यापन प्रथम राउण्ड/काउंसलिंग के तहत 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक 5 बजे तक, द्वितीय राउण्ड/काउंसलिंग 22-24 दिसंबर को 5 बजे तक व तृतीय राउण्ड/काउसंलिंग के लिए 29-30 दिसंबर को 5 बजे तक किया जाएगा।

इसके पश्चात महाविद्यालयों द्वारा विश्वविद्यालयों को ऑनलाई रिपार्ेटिंग प्रथम राउण्ड/काउंसलिंग के तहत 18 दिसंबर को, द्वितीय राउण्ड/काउंसलिंग 24 दिसंबर को व तृतीय राउण्ड/काउसंलिंग के लिए 30 दिसंबर को सायं 6:30 बजे तक कर सकते है।

एमएड के स्वयं पोषित महाविद्यालयों के लिए दाखिले/काउंसलिंग विवरण

अभ्यर्थी 1 दिसंबर से 20 दिसम्बर को 5 बजे तक ऑनलाइनल अप्लाई के साथ-साथ च्वाईस फिलिंग व लोकिंग कर सकते है। अभ्यर्थियों की कैटेगरी के हिसाब से वरीयता सूची 22 दिसम्बर को सायं 5 बजे तक दर्शाइ जाएगी।

आवेदक यदि कोई अशुद्धि संशोधन हो, तो 23-24 दिसम्बर को सायं 5 बजे तक ठीक करवा सकते है। संशोधन के बाद फाइनल वरीयता सूची को 25 दिसम्बर को सायं 2 बजे तक दर्शाया जाएगा

एमएड स्वयं पोषित महाविद्यालयों के लिए आवंटित सीटों/रिपार्टिंग का विवरण

प्रथम राउंड/काउंसलिंग 28 दिसम्बर को, द्वितीय राउण्ड/काउंसलिंग 4 जनवरी को व तृतीय राउण्ड/काउसंलिंग 9 जनवरी 2021 को प्रात: 10 बजे तक ऑनलाइन सीटों का आवंटित किया जाएगा।

संबंधित महाविद्यालयों द्वारा आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन प्रथम राउण्ड/काउंसलिंग के तहत 29-30 दिसंबर तक सायं 5 बजे तक, द्वितीय राउण्ड/काउंसलिंग 5-6 जनवरी को 5 बजे तक व तृतीय राउण्ड/काउसंलिंग के लिए 10-11 जनवरी 2021 को 5 बजे तक किया जाएगा।

इसके पश्चात महाविद्यालयों द्वारा विश्वविद्यालयों को ऑनलाई रिपार्टिंग प्रथम राउण्ड/काउंसलिंग के तहत 31 दिसम्बर को, द्वितीय राउण्ड/काउंसलिंग 6 जनवरी को व तृतीय राउण्ड/काउसंलिंग के लिए 11 जनवरी 2021 को सायं 6:30 बजे तक कर सकते है।

Tags

Next Story