Indira Gandhi University ने जारी की परीक्षा की डेटशीट, छात्र संगठन बोले- सिलेबस नहीं हुआ पूरा

Indira Gandhi University ने जारी की परीक्षा की डेटशीट, छात्र संगठन बोले- सिलेबस नहीं हुआ पूरा
X
कॉलेजों व विश्वविद्यालय में चल रहे कोर्सों की तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 20 दिसंबर से शुरू होकर जनवरी माह तक चलेगी। छात्र संगठनों का कहना है कि इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होगी।

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की ओर से संबद्ध कॉलेजों तथा विश्वविद्यालय में चल रहे है विभिन्न कोर्सो की परीक्षा की तिथि जारी कर दी हैं। छात्र संगठनों का कहना है कि विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को तैयारी करने का पर्याप्त समय नहीं दिया। विश्वविद्यालय को परीक्षा के 15 दिन पहले नोटिस जारी करना चाहिए था।

बता दें कि इंदिरा विश्वविद्यालय की ओर से 12 दिसंबर को तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। कॉलेजों व विश्वविद्यालय में चल रहे कोर्सों की तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 20 दिसंबर से शुरू होकर जनवरी माह तक चलेगी। छात्र संगठनों का कहना है कि इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होगी। विश्वविद्यालय को सभी सेमेस्टर की परीक्षा के साथ आयोजित करवानी चाहिए। इसके अलावा विद्यार्थियों को 15 दिन पहले परीक्षा की तिथि के बारे में बताना चाहिए। अभी भी कई कॉलेजों में विद्यार्थियों का सिलेब्स पूरा नहीं हुआ हैं।

चुनाव व यूथ फेस्टिवल में नहीं लगी नियमित कक्षाएं

प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत व जिला परिषद के चुनाव कराए गए थे। अधिकांश कॉलेजों में मतदान केंद्र बनाए गए थे तथा मतगणना भी हुई थी। इसके अलावा कॉलेज स्टॉफ की भी चुनाव में ड्यूटी लगी थी। जिसके चलते करीब 15 दिन कॉलेजों में नियमित पढ़ाई नहीं हो पाई। इसके बाद विश्वविद्यालय में यूथ फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया था। जिसमें रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ के सभी कॉलेजों ने हिस्सा लिया था। यूथ की तैयारियों के चलते विद्याथी पढ़ाई नहीं कर पाए थे।

20 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षाएं

  • बीटेक पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 20 दिसंबर से तीन जनवरी तक आयोजित होंगी तथा सातवे सेमेस्टर की परीक्षा 21 दिसंबर से चार जनवरी तक चलेगी।
  • बीर्फामेसी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 22 दिसंबर से चार जनवरी, पांचवे सेमेस्टर की 21 दिसंबर से तीन जनवरी तथा सांतवे सेमेस्टर की 20 से 30 दिसंबर तक
  • बीएसी (पास कोर्स) तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 20 दिसंबर से सात जनवरी तक चलेंगी।
  • बीए अंग्रेजी ऑनर्स के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 20 दिसंबर से 11 जनवरी तक चलेगी।
  • बीकॉम ऑनर्स के तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 20 दिसंबर से तीन जनवरी तक आयोजित होंगी।
  • बीकॉम (पास कोर्स) के तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा दो जनवरी तक
  • बीएससी बायोटैक के तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 20 से चार जनवरी तक
  • बीसीए तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 24 दिसंबर से दोे जनवरी तक
  • बीपीएड दो साल के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 24 से 31 दिसंबर तक
  • बीजेएमसी की तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 20 से 30 दिसंबर तक
  • डीपीएड दो साल के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 26 दिसंबर से दो जनवरी तक
  • एलएलबी तील साल कोर्स के तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 20 से 30 दिसंबर तक चलेगी
  • एलएलबी पांच साल कोर्स के तीसरे, पांचवंे, सातवें व नौवे सेमेस्टर की परीक्षा 20 दिसंबर से तीन जनवरी तक चलेगी।

विद्यार्थी करेंगे आंदोलन

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के इनेसो अध्यक्ष रवि मसीत ने कहा कि विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला हैं। कुछ कोर्स की कक्षाएं सितंबर माह के आखिरी में शुरू हुई थी। विश्वविद्यालय के 15 दिन पहले परीक्षा का नोटिस जारी करना चाहिए। विश्वविद्यालय छात्र संगठन इनेसो की ओर से डेटशीट बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगा।

Tags

Next Story