अनोखी पहल : Indira Gandhi University ने परिक्षार्थियों की डिग्रियां वेबसाइट पर कीं अपलोड

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर (Indira Gandhi University Meerpur) प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक अनोखी पहल की शुरूआत करते हुए सभी योग्य विद्यार्थियों की डिग्रियां पुर्नावलोकन के लिए विश्वविद्यालय की वेेबसाइट पर उपलब्ध स्टूडेंट पोर्टल पर अपलोड करवा दी गई है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुरेश धनेरवाल ने बताया कि यह पोर्टल दिनांक 09 नवम्बर से 15 नवम्बर तक सक्रिय रहेगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपनी डिग्रियों पर अंकित अंतर्निहित तथ्यों को ध्यान से पढ़े और डिग्री में विसंगति हो तो संशोधन के लिए तुरंत सूचित करें। दिनांक 15 नवम्बर के पश्चात डिग्रियों को अन्तिम रूप दिए जाने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी।
कुलपति प्रो एस के गक्खड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए विवि योजना व समयबद्ध के साथ नई-नई तकनीकों को अमल में लाने के लिए प्रयासरत है। कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि यह विवि विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए आगे भी इसी प्रकार के कदम उठाने के लिए कृत संकल्प है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS