Indira Gandhi University : अब 20 करोड़ की लागत से जी प्लस 7 स्वरूप में बनेगा आईजीयू का गर्ल्स हॉस्टल

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी।
मोदी सरकार के बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ अभियान को सार्थक बनाने के दिशा में कदम बढ़ाते हुए इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जी प्लस 3 में बनने वाले गर्ल्स हॉस्टल को जी प्लस 7 स्वरूप देने की स्वीकृति प्रदान की है। जिससे यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली अधिक से अधिक छात्राओं को यूनिवर्सिटी कैंपस में ही रहने की सुविधा मिल सकेगी। करीब 20 करोड़ की लागत से बनने वाले हॉस्टल का टेंडर अलाट हो चुका है।
फिलहाल आईजीयू में छात्राओं व छात्रों के लिए एक-एक छात्रावास हैं। जिस कारण यूनिवर्सिटी में बाहर से पढ़ने के लिए आने वाली छात्राओं को कैंपस से बाहर पीजी में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है। आईजीयू में छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा देने के लिए जी प्लस 3 हॉस्टल का निर्माण शुरू किया था। आईजीयू प्रशासन ने हॉस्टल को विस्तार देने की रणनीति अपनाते हुए हॉस्टल को जी प्लस 7 का स्वरूप देने का निर्णय लिया। जिसकी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अब निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
ऐसे समझें अंतर
आईजीयू में निर्माणाधीन जी प्लस 7 व 3 के अंतर को ऐसे समझा जा सकता है। जी प्लस थ्री में ग्राउंड फ्लोर प्लस तीन मंजिल का निर्माण होता है। जबकि जी प्लस सेवन में ग्राउंड फ्लोर प्लस सात मंजिल का निर्माण होता है। चार अतिरिक्त मंजिल बनने से अधिक छात्राओं को हॉस्टल सुविधा मिल सकेगी।
15 विषयों की बनेगी साइंस लैब
साइंस पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रैक्टिल का अधिक से अधिक मौका देने के लिए आईजीयू प्रशासन ने यूनिवर्सिटी कैंपस में 15 विषयों की जांच सुविधा वाली साइंस लैब बनाने का निर्णय लिया है। साइंस लैब का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्रयोग करने का मौका मिलेगा।
अंतिम चरण में इंडोर व आउटडोर स्टेडियम का निर्माण
आईजीयू प्रशासन खिलाडि़यों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए इंडोर व आउटडोर स्टेडियम का निर्माण करवा रहा है। करीब 14 करोड़ की लागत से बनने वाले दोनों स्टेडियम का निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इंडोर स्टेडियम में युवा किसी भी मौसम में बिना किसी बाधा के प्रैक्टिस कर सकेंगे।
सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता
विश्वविद्यालय प्रशासन की प्राथमिकता अपने यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया करवाना है। लाइब्रेरी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा इंडोर व आउटडोर स्टेडियम का निर्माण अंतिम चरण में है। जी प्लस 7 हॉस्टल गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण शुरू हो चुका है। वीसी प्रो. एसके गक्खड़ की देखरेख में जल्द ही साइंस लैब का निर्माण करवाने प्रक्रिया चल रही है।- प्रो. प्रमोद कुमार, रजिस्ट्रार, आईजीयू, मीरपुर रेवाड़ी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS