चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय : सीआरएसयू में 26 करोड़ से बनेगा इनडोर स्टेडियम, इन कार्यों को भी दी गई मंजूरी

हरिभूमि न्यूज. जींद
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Ranbir Singh University) में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कमेटी की बैठक कुलपति डा. रणपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विश्वविद्यालय में बन रहे गेस्ट हाउस और लाइब्रेरी प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की गई। इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय लाइब्रेरी 56 करोड़ 36 लाख रुपये की अस्टीमेट राशि से बनाई जा रही है। इन दोनों भवनों के निर्माण के साथ-साथ इनके फर्नीचर का काम एनबीसीसी को दिया गया है ताकि वह समय रहते हैं, इसकी योजना और समवर्ती प्रक्रिया शुरू करें। विश्वविद्यालय में बनने वाले सीनियर फैकल्टी के आवास के दूसरे चरण के काम को स्वीकृति दी गई। इनमें फ्लैट बनाए जाएंगे। इसके बाद इसमें ड्राइंग और इसका अस्टीमेट बना कर जमा किया जाएगा। विश्वविद्यालय में स्वच्छ पानी मुहैया करवाने के लिए जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग को दो हजार स्क्वायर यार्ड भूमि लीज पर उपलब्ध करवाएंगे जिससे विश्वविद्यालय को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी।
विश्वविद्यालय के टीचिंग ब्लाक 3 के कंस्ट्रक्शन पर चर्चा हुई। इसमें जी प्लस 5 के तहत बिल्डिंग बनेगी। इसमें लॉ डिपार्टमेंट और होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट और अन्य विभाग संचालित होंगे। इसके प्रथम चरण में 30 करोड़ रुपये के लगभग लागत आएगी। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से रहित होगा। इसमें सेंट्रलाइज्ड एसी स्मार्ट क्लास रूम, लेक्चर हाल, मल्टीपर्पज हाल, लॉ विभाग के लिए बार काउंसिल आफ इंडिया की गाइडलाइन के तहत कार्य पूर्ण होगा।
बिल्डिंग कमेटी ने विश्वविद्यालय में बनने वाले इनडोर स्टेडियम के प्रपोजल को भी स्वीकृति दी। इसमें बास्केटबाल, बैडमिंटन कोर्ट क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, जिमनास्टिक, बॉक्सिंग रिंग, जूडो कोर्ट, गेस्ट हाउस आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग और चेंजिंग रूम की सुविधा उपलब्ध होगी। यह लगभग 26 करोड़ रुपये में बनकर तैयार होगा।
ये भी लिए गए फैसले
लड़के व लड़कियों के खेल हास्टल बनाने की भी स्वीकृति दी है। इसके ड्राइंग और एस्टीमेट कोस्ट जल्द ही जमा करा दी जाएगी। विश्वविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए 28 फ्लैट बनाने के प्रपोजल को स्वीकृति प्रदान की गई है। विश्वविद्यालय की बिल्डिंग कमेटी ने लड़कियों के होस्टल की छत पर वाटर प्रूफिंग के काम के लिए भी स्वीकृति प्रदान की। इसकी अनुमानित लागत 23 लाख रुपये है। टेबल एजेंडे में टीचिंग ब्लाक 2 में आए टीचिंग कार्यालयों में फर्नीचर के लिए एनबीसीसी को काम दिया गया है। निर्माण कार्य नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन को दिए गए हैं। जोकि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड के तहत कार्य करती है और विश्वविद्यालय की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एजेंसी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS