खेलों के साथ सेना और पैरा मिल्ट्री फोर्स के अधिकारी भी तैयार करेगी जींद की इंडस ग्लोबल अकादमी

- मेजर जनरल स्तर के अधिकारी छात्रों को देंगे फोर्स में अधिकारी भर्ती होने के टिप्स
- कैरियर गाइड, ट्रेनिंग, कम्यूनिकेशन स्कील तथा पर्सनलटी डेवलोप करेंगे विशेषज्ञ
- इसी शैक्षणिक सत्र से शुरु हो रहा फोर्स आफिसर भर्ती तैयारी का बैच
हरिभूमि न्यूज : जींद
हरियाणा के जींद जिले में इंडस ग्लोबल अकादमी खेलों के साथ साथ सेना तथा पैरा मिल्ट्री फोर्स के अधिकारी भी तैयार करेगी। बकायदा छात्रों को सेना तथा पैरा मिल्ट्री फोर्स में अधिकारी भर्ती के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाएगी। जिसमे विशेषज्ञ छात्रों को सेना तथा पैरा मिल्ट्री फोर्स में अधिकारी बनने के टिप्स देंगे और उनकी प्रतिभा को भी निखारेंगे। ग्लोबल अकादमी में चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान फोर्स में अधिकारियों की तैयारियों की कार्ययोजना का खुलासा पत्रकारवार्ता में इंडस संस्थान के निदेशक सुभाष श्योराण तथा सेवानिवृत मेजर जनरल यशपाल मोर ने किया। उन्होंने कहा कि यहां पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है। चिकित्सक, इंजीनियर, खिलाडी भी यहां से खूब निकले हैं। सेना को लेकर युवाओं का जज्बा भी अच्छा है लेकिन सही तरीके से तैयारी तथा गाइड न होने के कारण युवा सेना तथा पैरा मिल्ट्री में अधिकारी भर्ती नहीं हो पाते।
अब इंडस ग्लोबल अकादमी छात्रों को सेना तथा पैरा मिल्ट्री फोर्स में अधिकारी भर्ती होने के टिप्स देगा। जिसको लेकर 29 मई को इंडस स्कूल में सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्रों के साथ साथ अभिभावक भी शामिल होंगे। छात्रों तथा अभिभावकों को बताया जाएगा कि आर्मी में अधिकारी भर्ती होने के लिए क्या क्या क्राइट एरिया है। पर्सनलटी को कैसे डेवलोप किया जाए। साथ ही छात्रों को टीयर टू तथा थ्री को मोटीवेट भी किया जाएगा। सेवानिवृत मेजर जनरल यशपाल मोर ने बताया कि आमतौर पर 12वीं कक्षा के बाद छात्र एनडीए सीडीएस की तैयारी करते है। अगर उन बच्चों को 11वीं कक्षा से ही तैयार किया जाए और उनकी पर्सनलटी को निखारा जाए और बाहय ज्ञान दिया जाए तो उन छात्रों को सेना तथा पैरा मिल्ट्री फोर्स में अधिकारी बनने से कोई नहीं रोक सकता। छात्रों में कम्यूनिकेशन स्कील बढाने का कार्य किया जाएगा।
जींद में प्लेटफार्म उपलब्ध होने पर छात्रों को देहरादून, कोटा, अम्बाला व अन्य स्थानों पर नहीं जाना पडेगा। प्रतिभाओं को आर्मी के लिए निखारने का यह कार्य छठी कक्षा से भी शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभिभावकों में बच्चों के नम्बरों को लेकर होड लगी हुई है। अभिभावक अपने बच्चों की पर्सनलटी निखारने तथा उनके स्पोटर्स पर जोर दें। अकादमी छात्रों को ऑन लाइन तथा आफ लाइन कोचिंग देगी। जिसमे ट्रेनिंग, कैरियर गाइड, पर्सनलटी निखार, कम्यूनिकेशन स्कील को डेवलोप कर उनके आत्मविश्वास को बढाएगी। ऑन लाइन का यह फायदा होगा कि दूसरे राज्यों के बच्चों से स्थानीय बच्चे रूबरू होंगे। एक दूसरे के इलाके, रहन सहन, संस्कृति के बारे में जान सकेंगे। इस मौके पर इंडस स्कूल की निर्देशिका रचना श्योराण, ग्लोबल अकादमी के निर्देशक प्रवीन परूथी, इंडस स्कूल की प्राचार्य अरूणा शर्मा भी मौजूद थी।
20 छात्रों को मुफ्त कोचिंग व अन्य सुविधाएं
इंडस शिक्षण संस्थानों के निदेशक सुभाष श्योराण ने कहा कि आर्मी तथा पैरा मिल्ट्री फोर्स आफिसर भर्ती की तैयारियां करने वाले छात्रों में से 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेने वाले 20 छात्रों को मुफ्त कोचिंग व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इंडस ग्लोबल अकादमी को एक सुपर 20 हब के रुप में उभारा जाएगा। उन्होंने कहा कि स्व. चौधरी मित्रसेन का सपना था कि फोर्स में अधिकारियों के रूप में यहां के युवाओं की अहम भागेदारी हो। वह सपना अब साकार होने जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS