महंगाई की मार : लो जी! नींबू भी हो गए महंगे, प्रति किलो भाव 250 रुपये के पार

महंगाई की मार : लो जी! नींबू भी हो गए महंगे, प्रति किलो भाव 250 रुपये के पार
X
पेट्रोलियम पदार्थों और सीएनजी की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे मंडियों में सब्जियां और फल भेजने वाले ट्रांसपोर्टरों ने किराए में वृद्धि कर दी है, जिसका सीधा असर फल और सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि के रूप में देखने को मिल रहा है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

गर्मी के साथ ही हर सीजन में नींबू की मांग भी बढ़ जाती है, जिससे इसके दाम बढ़ने लगते हैं। इस बार गर्मी की शुरूआत में ही नींबू के भाव आसमान छूने लगे हैं। एक तरह से आम आदमी के 'नींबू महंगे' हो चुके हैं। प्रति किलोग्राम नींबू 250 रुपए के पार पहुंच गया है, जो आम आदमी की पहुंच से दूर है।

सर्दी के मौसम में मंडी में नींबू के दाम 50 रुपए प्रति किलोग्राम तक आ गए थे। सर्दी में नींबू का उत्पादन अधिक होता है। बागवानी करने वाले किसानों के पास नींबू काफी होता है। मांग कम होने के कारण किसानों को नींबू के दाम नहीं मिल पाते। गर्मी शुरू होते ही क्षेत्र के किसानों का नींबू उत्पादन कम हो जाता है, जबकि इनकी मांग बढ़ जाती है। ऐसे में सब्जी मंडी व्यापारी गुजरात, चेन्नई और राजस्थान से नींबू मंगवाते हैं। गर्मी शुरू होने के बाद बाहर से नींबू ज्यादा मंगाया जा रहा है। बागवानी उत्पादक किसान कृष्ण ने बताया कि सर्दी के मौसम में उत्पादन ज्यादा होने के कारण नींबू को कोई पूछता नहीं था। अब नींबू की फसल नहीं है, तो इसके दाम काफी बढ़ चुके हैं।

पेट्रोलियम पदार्थों और सीएनजी की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे मंडियों में सब्जियां और फल भेजने वाले ट्रांसपोर्टरों ने किराए में वृद्धि कर दी है, जिसका सीधा असर फल और सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि के रूप में देखने को मिल रहा है। नींबू की डिमांड गर्मी में शिकंजी की दुकानों पर ज्यादा होती है। घरों में भी गर्मी से बचाव के लिए इसका उपयोग ज्यादा किया जाता है। इस समय नींबू के दाम काफी बढ़ने से यह आम आदमी के पहुंच से दूर होने लगा है।

Tags

Next Story