टोल फ्री नंबर पर एफडी के ब्याज की ली जानकारी और खाते से गायब हो गए रुपये

टोल फ्री नंबर पर एफडी के ब्याज की ली जानकारी और खाते से गायब हो गए रुपये
X
साइबर थाना पुलिस ने बालियर खुर्द निवासी सुरेंद्र यादव की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

ठगी करने के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला रेवाड़ी जिले में आया है। जहां सीनियर सिटीजन को टोल फ्री नंबर पर एफडी के ब्याज की जानकारी लेना मंहगा पड़ गया। साइबर अपराधियों ने खाते से 416664 रुपए उड़ा लिए। साइबर थाना पुलिस ने बालियर खुर्द निवासी सुरेंद्र यादव की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुरेंद्र यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सीनियर सिटीजन बनने पर उसने चार जनवरी को उसने सीनियर सिटीजन के हिसाब से ब्याज दर का लाभ लेने के लिए बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन किया। जहां उसकी कॉल को दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर दिया गया और उसे एनडेस्क एप डाउनलोड करवाया। इसके कुछ समय बाद दूसरे नंबर से फोन आया और फोन को थोड़ी देर चालू रखने को कहा। कुछ समय में ही उसके पास एफडी से टीडीएस कटने के मैसेज आने शुरू हो गए। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story