गलतफहमी ने दौड़ाई पुलिस : युवक के अपहरण की सूचना पर लाव लश्कर लेकर दौड़ती रही कई टीमें, मामला कुछ और निकला

गलतफहमी ने दौड़ाई पुलिस : युवक के अपहरण की सूचना पर लाव लश्कर लेकर दौड़ती रही कई टीमें, मामला कुछ और निकला
X
शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे गांव भापड़ोदा में संदीप नाम के युवक के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही मांडोठी चौकी पुलिस हरकत में आई। वीटी हुई तो बहादुरगढ़-बेरी इलाके की पुलिस भी सतर्क हो गई।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

गांव भापड़ोदा निवासी एक युवक के अपहरण की सूचना ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी। पुलिस की कई टीमों ने काफी दूर तक गाड़ी का पीछा किया। गाड़ी सवार दो युवकों को भी पकड़ा, लेकिन जांच में मामला कुछ और निकला। मामले को दो पक्षों की गलतफहमी बताया गया। किसी की तरफ से कोई शिकायत भी नहीं दी गई। इसलिए पुलिस ने युवकों को छोड़ दिया।

दरअसल, शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे गांव भापड़ोदा में संदीप नाम के युवक के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही मांडोठी चौकी पुलिस हरकत में आई। वीटी हुई तो बहादुरगढ़-बेरी इलाके की पुलिस भी सतर्क हो गई। ईआरवी सहित पुलिस की अन्य गाडि़यों ने सड़कों पर दौड़ लगाई। इस दौरान स्विफ्ट का पीछा किया। काफी दूर बेरी-बिसाहन मार्ग पर घिरते देख गाड़ी रोकी गई। गाड़ी रुकते ही विकास नाम का युवक निकलकर भाग गया। बाकी दो मोहित और अमित को पुलिस ने काबू कर लिया। संदीप सहित गाड़ी सवार दोनों युवकों को मांडोठी चौकी लाकर पूछताछ की गई। जांच के दौरान मामला कुछ और निकला। संदीप या किसी अन्य ग्रामीणों ने भी पुलिस को शिकायत नहीं दी, जिस कारण मामले में किसी तरह का केस दर्ज नहीं हुआ।

पुलिस के अनुसार, गाड़ी सवार युवकों की गांव भापड़ोदा में बुआ रहती है। वे अपनी बुआ के घर आए थे। सुबह-सुबह गलियों के दो-तीन चक्कर लगाए तो स्थानीय लोगों को शंका हुई। फिर संदीप नाम का युवक गाड़ी में बैठ गया। बाकी कई ओर युवक आते देख चालक ने गाड़ी चला दी। हालांकि आगे युवकों ने संदीप को उतारने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उतरा। बाद में घबरा गए। उधर, ग्रामीणों को लगा कि कार सवार युवक, संदीप को अगवा करके ले गए हैं। इसलिए अपहरण की सूचना दे डाली। ग्रामीणों ने भी यही कहा है कि गलतफहमी की वजह से यह मामला बन गया। आसौदा थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने कहा कि सुबह अपहरण की सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए युवक पकड़े गए थे। बाद में मामला गलतफहमी का निकला। ग्रामीणों ने भी कोई शिकायत नहीं दी है।

Tags

Next Story