इनेलो ने की अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में जिला संयोजकों की नियुक्तियां

इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) से विचार विमर्श कर संगठन को और ज्यादा सक्रिय बनाने के लिए सभी जिलों के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में जिला संयोजकों की नियुक्तियां की हैं।
उन्होंने बताया कि एडवोकेट अशोक भौरिया को सोनीपत, पूर्व सरपंच बलराज को हिसार, मा. सुखबीर सिंह सरोहा को झज्जर, बलराज खासा को रोहतक, महावीर सिंह को जींद, दया रानी को अम्बाला, मुकेश नम्बरदार को महेंद्रगढ़, पवन भौडा को गुरुग्राम, जयंत नाथ को भिवानी, खजान सिंह को दादरी, रवि कुमार ओढ़ को फतेहाबाद, रोहताश को नूंह-मेवात, मा. हरकेश को फरीदाबाद, रामपाल लिखि को पलवल, कपिल काबड़ी को पानीपत, मुनीष छाछिया को पंचकुला, रामचंद्र चौहान को कैथल, सुरेश कानड़ी को यमुनानगर, जगदीश प्रसाद ढहीनवाल को रेवाड़ी, बलवान सिंह को करनाल, तेलू राम को सिरसा और संदीप को कुरुक्षेत्र के जिला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इनेलो नेता ने कहा कि इसी प्रकोष्ठ में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडऩे के लिए प्रदेश में जनसंपर्क अभियान भी चलाया जाएगा जिसमें ज्यादा सक्रिय/मेहनती कार्यकर्ताओं को बड़े पदों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS