Haryana : इनेलो ने राज्य युवा प्रकोष्ठ इकाई को किया भंग

Haryana : इनेलो ने राज्य युवा प्रकोष्ठ इकाई को किया भंग
X
यह जानकारी देते हुए इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने बताया कि इनेलो राज्य युवा प्रकोष्ठ इकाई की पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है।

इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) ने सोमवार को तुरंत प्रभाव से अपनी राज्य युवा प्रकोष्ठ इकाई को भंग कर दिया। यह जानकारी देते हुए इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) ने बताया कि इनेलो राज्य युवा प्रकोष्ठ इकाई की पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जल्द ही राज्य युवा प्रकोष्ठ में नए ऊर्जावान युवा साथियों को जोड़ा जाएगा। इनेलो युवा इकाई ने हमेशा प्रदेश के युवाओं के हितों की आवाज ज़ोरदार ढंग से उठाई है और युवाओं के मुद्दों को हर स्तर पर जोरदार ढंग से उठाने का काम किया है। कोरोना महामारी के दौरान भी इनेलो राज्य युवा इकाई के सभी पदाधिकारियों और युवा कार्यकर्ताओं ने बड़ी भूमिका निभाई और प्रदेश की जनता को हरसंभव मदद दी।

उन्होंने बताया कि भविष्य में युवाओं के हितों के लिए और मजबूती से लड़ने और संगठन को मज़बूत करने के लिए इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला एवं प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला से सहमति लेकर जल्द ही प्रदेश की युवा कार्यकारिणी का पुनर्गठन करेंगे।

Tags

Next Story