BBMB के नियमों में बदलाव करने पर इनेलो नेता अभय चौटाला ने सीएम मनोहर को लिखा पत्र

BBMB के नियमों में बदलाव करने पर इनेलो नेता अभय चौटाला ने सीएम मनोहर को लिखा पत्र
X
उन्होंने कहा कि जो योग्यताएं तकनीकी सदस्यों के लिए निर्धारित की गई है वह संभवत: हरियाणा के अभियंताओं के पास उपलब्ध न होने की वजह से नियुक्ति बाहर के राज्यों से की जाएगी।

चंडीगढ़। केंद्र सरकार द्वारा भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड नियम 1974 ( Bhakra Beas Management Board ) में संशोधन कर संशोधित नियम 2022 लागू करने पर इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने कहा कि बीबीएमबी की संचालन व्यवस्था ठीक चल रही थी जिसमें हरियाणा और पंजाब को स्थायी प्रतिनिधित्व दिया गया था। लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने स्थायी सदस्यों की भर्ती में योग्यता के नियमों में बदलाव कर स्थायी प्रतिनिधित्व समाप्त कर दिया है जो कि हरियाणा के हितों के विरुद्ध है।

सरकार की तरफ से यह स्पष्टीकरण दिया गया है कि हरियाणा का एक मेंबर इस बोर्ड में बना रहेगा लेकिन मेंबरों की संख्या पर योग्यताओं में बदलाव के बाद बोर्ड की मैनेजमेंट में हरियाणा के हितों के साथ खिलवाड़ होना लाजिमी है। उन्होंने कहा कि जो योग्यताएं तकनीकी सदस्यों के लिए निर्धारित की गई है वह संभवत: हरियाणा के अभियंताओं के पास उपलब्ध न होने की वजह से नियुक्ति बाहर के राज्यों से की जाएगी। वर्तमान में हरियाणा का एक तकनीकी मेंबर सिंचाई विभाग की तरफ से निश्चित किया हुआ है।

अब इन नियमों में बदलाव करने के बाद पुरानी व्यवस्था लागू नहीं रहेगी जिस कारण उपलब्ध पानी के बंटवारे को लेकर नया विवाद खड़ा हो जाएगा तथा उपलब्ध पानी के बंटवारे को सुनिश्चित करना कठिन हो जाएगा। हरियाणा के लिए पानी एक अहम् मुद्दा है इसलिए वर्तमान व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ करना हरियाणा के हितों के साथ खिलवाड़ करना होगा।

Tags

Next Story