इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने तीनों अध्यादेशों के खिलाफ किया प्रदर्शन, डीसी को ज्ञापन सौंपकर क्या कहा,पढ़ें आगे

करनाल
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने 3 कृषि कानूनों के खिलाफ करनाल में धरना प्रदर्शन किया और जिला सचिवालय में पहुंचकर प्रधानमंत्री (Prime minister) और मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान उन्होंने सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा 3 कृषि कानूनों को लेकर किसान सड़क पर है। मंडियों में धान कि खरीद भले ही सरकार ने शुरू करने के आदेश दे दिए हों पर ज़मीनी हकीकत कुछ और है और मंडियों में खरीद नहीं हो रही है क्योंकि राइस शैलर्स वहां हैं ही नहीं , जिनका नुकसान किसानों को हो रहा है।
वहीं उन्होंने शिरोमणि अकाली दल की तारीफ करते हुए कहा कि आज के वक़्त सिर्फ प्रकाश सिंह बादल ऐसे नेता हैं जो किसानों के लिए अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं, बीजेपी घमंड में है इसलिए उसे अपनी सहयोगी पार्टियां नज़र नहीं आ रही। इनेलो और शिरोमणि अकाली दल दोनों साथ हैं और आने वाले समय मे अगर इक्कट्ठे होकर कोई बड़ा आंदोलन करना पड़ा तो वो भी करेंगे।
चौटाला ने कहा कि बरोदा उप चुनाव में सत्ता धारी पार्टी के नेताओं का आने वाले दिनों में जूतो से स्वागत होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS