ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो ने सबसे पहले ठाेकी ताल, अभय चौटाला को उतारा मैदान में

हरिभूमि न्यूज. चोपटा ( सिरसा )
ऐलनाबाद उपचुनाव ( Ellenabad by-election ) में इनेलो ने अभय सिंह चौटाला को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। नाथूसरी चोपटा अनाज मंडी में रविवार को आयोजित सम्मेलन में इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने अभय चौटाला के नाम की घोषणा की। इनेलो ने सबसे पहले अपना प्रत्याशी घोषित कर चुनावी दंगल में ताल ठोक दी है। रविवार को नाथूसरी चौपटा अनाज मंडी में आयोजित सम्मेलन में ओम प्रकाश चौटाला ने सबसे पहले कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली और लोगों की बार-बार एक ही मांग की अभय चौटाला को प्रत्याशी बनाया जाए इसको देखते हुए इनेलो सुप्रीमो ने भी अभय सिंह चौटाला के नाम पर सहमति जताई।
इस दौरान ओमप्रकाश चौटाला ने लोगों से उनका हालचाल पूछा तथा चुनाव में किस को उम्मीदवार घोषित किया जाए इस बारे में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श शुरू किया। चौटाला ने बार-बार लोगों से इनेलो की तरफ से उम्मीदवार बनाने की बात पूछी तो सभी ने एक स्वर में अभय चौटाला को अपना उम्मीदवार घोषित करने के लिए आग्रह किया। इस पर चौटाला ने जनता के आग्रह पर अभय के नाम पर सहमति दे दी। अभय चौटाला ने कहा कि कहा कि अब गांव-गांव में जाकर लोगों को यह बात बतानी है कि जो तीनों कृषि कानून बनाए गए थे उनका ड्राफ्ट कांग्रेस पार्टी ने तैयार किया था और बीजेपी ने लागू कर दिया है यह दोनों ही पार्टियां किसान विरोधी हैं यह बात लोगों को समझानी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS