टिकैत ने किया शुभारंभ : टिकरी बॉर्डर पर इनेलो ने खोला देवीलाल किसान अस्पताल, फ्री हाेगा इलाज

टिकैत ने किया शुभारंभ : टिकरी बॉर्डर पर इनेलो ने खोला देवीलाल किसान अस्पताल, फ्री हाेगा इलाज
X
महर्षि दयानंद पार्क में 40 बैड की सुविधा के अलावा इस अस्पताल में विभिन्न प्रकार के रोगों के लिए चिकित्सकों की तैनाती भी की गई है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

इनेलो द्वारा आंदोलनकारी किसानाें को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए धरना स्थल पर ही इनेलाे द्वारा जननायक चौधरी देवीलाल किसान अस्पताल का निर्माण कराया गया है। बाईपास पर महर्षि दयानंद पार्क में 40 बैड की सुविधा के अलावा विभिन्न प्रकार के रोगों के लिए चिकित्सकों की तैनाती भी की गई है। इस किसान अस्पताल का शुभारंभ किसान नेता राकेश टिकैत व युवा इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने किया।

किसान नेता राकेश टिकैत ने जननायक चौधरी देवीलाल किसान अस्पताल खोलने की सराहना करते हुए देवीलाल व ओमप्रकाश चौटाला को किसान हितैषी बताया। अभय चौटाला व करण-अर्जुन द्वारा इस परंपरा को आगे बढ़ाने पर उन्होंने बधाई दी। किसानों से एकजुट रहने की अपील करते हुए टिकैत ने कहा कि यह लंबी लड़ाई है। सर्दी और बरसात के बाद गर्मी में भी मोर्चे पर डटे रहना है। किसान 300 सालों तक इस आंदोलन को नहीं भूलेगा। पूरी दुनिया में इसकी चर्चा है। सरकार को यह तीनों कृषि कानून रद्द करने होंगे और एमएसपी पर पूर्ण कानून बनाना पड़ेगा। इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने कहा कि बार्डर पर सरकार धरने पर बैठे किसानों की सुविधाएं छीन रही है। जबकि इनेलो उन्हें सुविधाएं देने का हर संभव प्रयास कर रही है। अस्पताल में तीन वार्ड बनाए गए हैं। जिसमें दो सामान्य और एक वार्ड महिलाओं के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अपने हक के लिए आंदोलन करना किसानों का मौलिक अधिकार है।


Tags

Next Story