नौकरी घोटाले के विरोध में इनेलो का एचपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, कर्ण और अर्जुन चौटाला ने संभाली कमान

इनेलो की यूथ विंग के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला और इनेलो की स्टूडेंट विंग आईएसओ (ISO) के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला के नेतृत्व में वीरवार को इनेलो की यूथ विंग और स्टूडेंट विंग ने हरियाणा लोक सेवा आयोग के (एचपीएससी) भर्ती घोटाले के विरोध में पंचकूला स्थित एचपीएससी कार्यालय के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
कर्ण चौटाला ने हजारों की संख्या में विरोध प्रदर्शन करने आए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार ने प्रदेश के युवाओं से जो वायदे किए उन्हे पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। इन्होंने युवाओं को प्राइवेट कंपनियों में 75 प्रतिशत नौकरियां देने का वायदा पूरा करने का ढिंढोरा पीटा, आज हम पूछना चाहते हैं कि यह सरकार सिर्फ एक कंपनी का नाम बता दे जिसमें प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरियां दी हैं। जहां हमने एक साल संघर्ष करके कृषि के तीन काले कानूनों को वापस कराने का काम किया है अब समय आ गया है जब हरियाणा में भी एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाते हुए ठीक उसी प्रकार इस लुटेरी भाजपा गठबंधन सरकार को झुकाने का काम करेंगे और अपनी बात मनवाऐंगे। उन्होंने कहा कि हैरानी होती है कि एचपीएससी के बाहर बड़ा-बड़ा लिखा है - योग्यता, पारदर्शिता और निष्पक्षता, लेकिन हो रहा है सारा उल्टा, करोड़ों रुपए जो पकड़े गए हैं उससे सारा सच जनता के सामने आ गया है।
कर्ण चौटाला ने कहा कि आज भाजपा गठबंधन सरकार के लोग प्रदेश की जनता के बीच नहीं जा सकते क्योंकि जनता इनको अपने क्षेत्रों में घुसने नहीं देती यह प्रमाण है कि प्रदेश की जनता अब इनकी खिलाफत पर उतर आई है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया। कर्ण ने भाजपा गठबंधन सरकार पर प्रदेश के युवाओं को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने डीसी रेट की नौकरियों के लिए नया प्रावधान लाकर प्रदेश को ए, बी और सी कैटेगरी में बांट दिया है जिसमें ए कैटेगरी में 19 से 21 हजार रूपए तनख्वाह, बी कैटेगरी में दो हजार कम और सी कैटेगरी में चार हजार कम वेतन दिया जाएगा। कर्ण ने कहा कि अगर वेतन में कटौती करनी है तो सासंद, विधायक, डीसी, एसपी और एसडीएम के वेतन कम किए जाए, गरीब के बच्चों को क्यूं मारने का काम कर रहे हैं। कर्ण ने कहा कि वो स्वयं प्रदेश के सभी जिलों और गांवों में जाएंगे और युवाओं को जागरूक करेंगे कि अब एकजुट होकर अपने हकों के लिए आवाज उठाने का समय आ गया है नहीं तो प्रदेश की लुटेरी भाजपा गठबंधन सरकार ऐसे ही युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करती रहेगी।
यह लड़ाई इस भ्रष्ट सरकार के सिस्टम के खिलाफ : अर्जुन
वहीं इनेलो की स्टूडेंट विंग के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि यह लड़ाई आज वर्तमान की नहीं है बल्कि यह लड़ाई युवाओं के भविष्य की है और यह लड़ाई इस भ्रष्ट सरकार के सिस्टम के खिलाफ है। आज युवा नौकरी पाने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करता है और सरकार के भ्रष्ट सिस्टम के कारण नौकरी भर्ती के 250 किमी दूर बसों में किराया देकर और गाड़ी किराए पर लेकर परीक्षा देने जाता है लेकिन भाजपा गठबंधन की यह भ्रष्ट सरकार करोड़ों रुपये में नौकरियों को बेचकर युवाओं के साथ धोखा कर रही है। अर्जुन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा सरकार में पिछले सात साल में दो दर्जन पेपर लीक हो चुके हैं लेकिन आज तक उनकी जांच तक नहीं कर पाए हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री सभी मंत्री नौकरियां बेचने में शामिल हैं। भाजपा गठबंधन सरकार का सिस्टम थोड़ा काला नहीं है बल्कि पूरा का पूरा सिस्टम काला है।
भाजपा गठबंधन सरकार को आज यह संदेश देने के लिए एकत्र हुआ युवा : राठी
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश का युवा भाजपा गठबंधन सरकार को आज यह संदेश देने के लिए एकत्र हुआ है कि पिछले सात सालों में जो नौकरियां बेचकर योग्य युवाओं को उनके हकों से वंचित किया जा रहा है उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एचपीएससी में कैसे करोड़ों रुपये लेकर नौकरियां बेचने का उद्योग चल रहा है वो अब प्रदेश की जनता के सामने उजागर हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि रूपए उप-सचिव नागर के घर पर पकड़े गए हैं जबकि सच्चाई यह है कि नोटों से भरा बैग नागर के एचपीएससी कार्यालय से बरामद हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS