25 को फतेहाबाद में इनेलो की रैली : रखी जाएगी तीसरे मोर्चे की नींव, नितिश कुमार सहित ये बड़े नेता करेंगे शिरकत

25 को फतेहाबाद में इनेलो की रैली : रखी जाएगी तीसरे मोर्चे की नींव, नितिश कुमार सहित ये बड़े नेता करेंगे शिरकत
X
अभय चौटाला ने बताया कि रैली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बेनर्जी ने अपने प्रतिनिधि को भेजने की बात कही है वहीं गुलाम नबी आजाद भी रैली में भाग ले सकते हैं।

फतेहाबाद । इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने बताया कि जननायक चौधरी देवीलाल जयंती पर 25 को फतेहाबाद में इनेलो की रैली आयोजित की जाएगी। रैली में तीसरे मोर्चें की नींव रखी जाएगी। इसके बाद मोर्चे की रूपरेखा बनेगी, जिसमें मोर्चें का संयोजक, चेयरमैन व संसदीय बोर्ड का चयन किया जाएगा। अभय सिंह चौटाला शुक्रवार को फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सम्मान दिवस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पंवार, पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक, तेलंगाना के सीएम चन्द्रशेखर राव, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, केसी त्यागी, चौधरी बीरेंद्र सिंह, सांसद एवं किसान नेता हनुमान बैनीवाल सहित अनेक राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता पहुंच रहे हैं। रैली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बेनर्जी ने अपने प्रतिनिधि को भेजने की बात कही है वहीं गुलाम नबी आजाद भी रैली में भाग ले सकते हैं।

अभय चौटाला ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, विपक्ष ने एकजुट होकर कभी उसके खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ी। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जब से जेल से रिहा हुए हैं, उनका प्रयास है कि देश में नए सिरे से विपक्ष को इकट्ठा किया जाए और भाजपा के गलत फैसले के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ी जाए। आज हर वर्ग के लोग मौजूदा सरकार से दु:खी हैं, चाहे वह केन्द्र की सरकार है या प्रदेश की। इन सरकारों द्वारा पिछले दिनों लिए गए निर्णयों से लोगों का मन भाजपा से उठ चुका है और लोग अब बदलाव चाहते हैं। इस बदलाव के लिए लोगों की इच्छा है कि विपक्ष इकट्ठा हो ताकि वे उसे अपना वोट दे सकें। सम्मान दिवस रैली में जो नेता आ रहे हैं, ये वही लोग है जो किसी समय में चौधरी देवीलाल के साथी रहे हैं। जिन्हें इकट्ठा कर चौधरी देवीलाल ने जनता दल का गठन कर उस समय की कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम किया था। आज फिर वही हालात देश में बने हुए हैं। आज लोग बदलाव चाहते हैं। प्रदेशभर से रैली में पहुंचकर लोग न केवल जननायक को श्रद्धांजली अर्पित करेंगे वहीं यह संदेश भी देंगे कि हरियाणा से बदलाव शुरू हो चुका है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सत्ता से बाहर होगी और गठबंधन सत्ता पर काबिज होगा। अभय ने कहा कि पेंशन को लेकर 25 सितम्बर की रैली में बड़ा निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनेलो किसी भी हालत में बुढ़ापा पेंशन बंद नहीं होने देगी, चाहे उन्हें कोई भी लड़ाई लड़नी पड़े।

वहीं रैली में शामिल होने वाले नेताओं की कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात करने के प्रोग्राम के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा के खिलाफ सभी दल एकजुट होकर लड़ाई लड़ने को तैयार है। आने वाले समय में कांग्रेस को भी इस फ्रंट के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरना पड़ेगा। कांग्रेस और इनेलो के साथ आने पर उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा है।

Tags

Next Story