इनेलो ने युवा प्रकोष्ठ चुनाव के लिए नियम एवं शर्तें तय की, आईएनएलडी यूथ ऐप के जरिए होगा चुनाव

- राज्य कार्यकारिणी के गठन के लिए युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष, 22 जिला अध्यक्षों एवं 90 हलका अध्यक्षों का चुनाव आईएनएलडी यूथ ऐप के जरिए करवाया जाएगा।
चंडीगढ़: इनेलो की युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी करण चौटाला ने कहा है कि युवा प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी के लिए प्रस्तावित चुनाव के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। राज्य कार्यकारिणी के गठन के लिए युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष, 22 जिला अध्यक्षों एवं 90 हलका अध्यक्षों का चुनाव आईएनएलडी यूथ ऐप के जरिए करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा प्रकोष्ठ के चुनाव को लेकर उनके अलावा अर्जुन चौटाला भी सभी 22 जिलों में जाकर बैठक करेंगे, जिसकी शुरुआत 20 जनवरी को पंचकूला से कर दी गई है।
बैठकों में युवा कार्यकर्ता लेंगे भाग
इन बैठकों में पार्टी के युवा कार्यकर्ता भाग लेंगे, जिनके साथ हाल ही में लांच की गई आईएनएलडी यूथ ऐप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी साझा करेंगे।
करण चौटाला ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ के चुनावों को लेकर नियम एवं शर्ते तय कर दी गई हैं, जिनको चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के लिए अनिवार्य किया गया है। पार्टी की तरफ से 5 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी, जो युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी चुनाव के लिए जांच कर उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।
चुनाव के लिए नियम एवं शर्ते निम्न प्रकार से तय की गई हैं :
1 उम्मीदवार हरियाणा का निवासी होना चाहिए
2 चुनाव में उम्मीदवार बनने बनने के लिए सदस्य की उम्र 18 से 40 वर्ष तय की गई है
3 हलका अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार को उसी हलके का होना अनिवार्य है
4 एक युवा उम्मीदवार सिर्फ एक ही पद के लिए चुनाव लड़ सकता है
5 हलका अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले युवा उम्मीदवार को कम से कम 1500 वोट रजिस्टर्ड करने अनिवार्य है
6 जिला अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को कम से कम 5000 वोट रजिस्टर्ड करने अनिवार्य है
7 प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को कम से कम 15000 वोट रजिस्टर्ड करने अनिवार्य है
8 वोट का अधिकार 18 से 40 वर्ष के पुरुष एवं महिलाओं को ही दिया जाएगा
9 जाली वोट रजिस्टर्ड करने वाला उम्मीदवार दोषी माना जाएगा और उसे वोटिंग प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा
Tags
- #Haryana News
- #Haryana News in hindi
- #INLD
- #INLD NEWS
- youth inld
- inld chunav
- inld election
- #Election
- #elections
- inld haryana
- इनेलो ने युवा प्रकोष्ठ
- आईएनएलडी यूथ ऐप
- इनेलो युवा प्रकोष्ठ चुनाव
- इनेलो चुनाव
- terms and conditions for youth cell elections
- inld election in haryana
- inld news
- inld latest news
- #Top haryana News
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS