दुखद : इनेलाे के प्रदेश महासचिव डॉ. रामकुमार सैनी का निधन

दुखद : इनेलाे के प्रदेश महासचिव डॉ. रामकुमार सैनी का निधन
X
80 वर्षीय डॉ. रामकुमार सैनी पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में दाखिल थे। उनका अंतिम संस्‍कार सोमवार को रोहतक में गोहाना रोड स्थित श्मशान घाट में किया गया।

रोहतक। इनेलाे के प्रदेश महासचिव और गोहाना से इनेलो के पूर्व विधायक रहे डॉ. रामकुमार सैनी का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया है। 80 वर्षीय डॉ. रामकुमार सैनी पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में दाखिल थे। उनका अंतिम संस्‍कार सोमवार को रोहतक में गोहाना रोड स्थित श्मशान घाट में किया गया। डॉ. रामकुमार सैनी 2000 से 2005 तक इनेलो शासन के दौरान गोहाना से विधायक रहे थे। इसके अतिरिक्त डॉ. सैनी हरियाणा आयुर्वेदिक बोर्ड और हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन भी रहे हैं। वे इनेलाे के प्रदेश महासचिव भी थे।

अंतिम समय तक भी उन्होंने इनेलो में सक्रिय भूमिका निभाई। डॉ. सैनी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा में रोहतक बार के अध्यक्ष लोकेंद्र फौगाट, निगम पार्षद राजेश सैनी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कंवल सिंह, सैनी शिक्षण संस्थाओं के प्रधान धर्म सिंह दहिया, राज सिंह हुड्डा, रामदास सैनी, बलजीत सैनी, राजीव सैनी, दीपक सैनी, संजय परमार सहित काफी संख्या में वकील, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Tags

Next Story