INLD सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का खट‍्टर सरकार पर हमला, बरोदा का उप चुनाव बनेगा पतन

INLD सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का खट‍्टर सरकार पर हमला, बरोदा का उप चुनाव बनेगा पतन
X
पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि बरोदा (Baroda) के उप चुनाव में यदि इनेलो पार्टी सहमति से मुझे उतारती है तो मुझे चुनाव (Election) का चैलेंज भी स्वीकार है। चाहे सामने वाली पार्टी से कोई भी प्रत्याशी (Candidate) हो।

पूर्व मुख्यमंत्री व इनेला सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला(Omprakash Chautala) ने कहा कि हरियाणा(Haryana) में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। बरोदा विधानसभा का उप चुनाव सरकार के पतन का कारण बनेगा। वे एक एक निजी चैनल के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सरकार के पहले व दूसरे कार्यकाल में हुए अब तक के कार्यों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सरकार को जैसा करना चाहिए था,वैसा नहीं किया।

इनेलो सुप्रीमो चौटाला ने कहा कि बार-बार दावा किया जाता है सीएम की खिड़की पर जो भी शिकायत लेकर आता है उसका निदान किया जाता है लेकिन सब झूठ है। क्योंकि एक बार वे खुद अपने किसी परिचित से मिलने चंड़ीगढ़ गए थे, जैसे ही वे मुख्यमंत्री आवास के सामने से गुजरे तो उनकी खिड़की बंद पड़ी थी तो इससे स्पष्ट होता है कि सरकार सिर्फ बातों का बखान करती है, जबकि जमीनी स्तर पर किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है।

हम करोड़ो रुपये छोड़कर गए अब सरकार पर करोड़ों का कर्जा

इनेलो सुप्रीमो ने मनोहर सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार न होने के दावों को भी झूठा करार दिया। चौटाला ने बताया कि जब हमारी सरकार सत्ता से गई थी तो हम राजकोष में करोड़ों रुपये छोड़कर गए थे लेकिन अब सरकार पर दो लाख करोड़ से भी ज्यादा कर्जा है। साथ ही आने वाले बरोदा चुनाव इस सरकार के पतन होने का बड़ा सबूत होगा। इस समय लोगों का इनेलो के प्रति झुकाव होने लगा है, जोकि हमारे लिए शुभ संकेत है। उन्होंने ने कहा कि बरोदा के उप चुनाव में यदि इनेलो पार्टी सहमति से मुझे उतारती है तो मुझे चुनाव का चैलेंज भी स्वीकार है। चाहे सामने वाली पार्टी से कोई भी प्रत्याशी हो।

अदालत का फैसला मेरे लिए सर्वमान्य

चौटाला ने जेल में बंद होने के फैसले को भी गलत करार दिया लेकिन उन्होंने अदालत पर भरोसा कायम रखने की बात भी कही। जेल में बंद करने के सवाल पर चौटाला ने अदालत के फैसले को सर्वमान्य बताया और उसके खिलाफ अपील करने की बात कही।

Tags

Next Story