इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला बोले, गठबंधन सरकार है लुटेरों का गिरोह, वे दोनों हाथों से लूट रहे जनता की कमाई

इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला बोले, गठबंधन सरकार है लुटेरों का गिरोह, वे दोनों हाथों से लूट रहे जनता की कमाई
X
इन लोगों को जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं अपितु इस शासन में प्रदेश का किसान (Farmer) , मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, दुकानदार, छात्र सहित प्रत्येक वर्ग दुखी और परेशान हैं

सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान गठबंधन सरकार लुटेरों का गिरोह है जो जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई को लूटने में दोनों हाथों से जुटा है।

इन लोगों को जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं अपितु इस शासन में प्रदेश का किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, दुकानदार, छात्र सहित प्रत्येक वर्ग दुखी और परेशान हैं और समय की ताक में बैठे हैं कि कब मौजूदा सरकार (Government) को सत्ता से बाहर करे। वे सोमवार को इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की अध्यक्षता में हिसार रोड स्थित होटल निशुराज में आयोजित इनेलो की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए हलका स्तर पर प्रत्येक गांव में जाकर जनता को इनेलो से जोड़ें तथा उन्हें इनेलो व चौधरी देवीलाल की कल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाएं। इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने हाल ही में संपन्न हुए बरोदा उपचुनाव बारे कहा कि हम चुनाव हारे नहीं अपितु मौजूदा शासनतंत्र से लोग परेशान थे और वे भाजपा को हराना चाहते थे।

भाजपा ने आपसी भाईचारे में बिखराव पैदा करने की सोच को उजागर किया तथा जातिवाद का जहर घोलने का काम किया। उन्होंने कहा कि इनेलो ने इस चुनाव में जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया तथा जनता का रूझान इनेलो की तरफ बना। पूर्व सीएम ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापिस करवाने के लिए इनेलो किसी भी हद तक जा सकती है और वे इसे लेकर एक व्यापक आंदोलन चलाएंगे।



Tags

Next Story