Zila Parishad Elections Results : सिरसा में इनेलो ने मारी बाजी, कर्ण चौटाला सहित 10 पार्षद जीते

सिरसा। विधानसभा चुनावों में मात्र एक सीट पर सिमटने वाली इनेलो ने सिरसा में जिला परिषद चुनाव में दमदार वापसी की है। जिला परिषद चुनाव में इनेलो के दस उम्मीदवार विजयी हुए हैं और चेयरमैन बननेे लिए बहुमत का आंकड़ा 13 है, जिससे इनेलो मात्र 3 वोट दूर है। पंजाब विधानसभा चुनाव में पहली बार जबरदस्त बहुमत के साथ सत्ता में आने वाली आम आदमी पार्टी ने सिरसा में आश्चर्यजनक परिणाम देकर सबको चौका दिया है। आम आदमी पार्टी के 6 उम्मीदवार सिंबल पर लड़कर जीते हैं।
दूसरी बार हरियाणा में सत्ता में आई भाजपा का जिला परिषद के चुनाव में खाता तक नहीं खुला है। भाजपा ने 11 उम्मीदवार सिंबल पर उतारे थे, जिनमें से एक को भी जीत नसीब नहीं हुई। भाजपा समर्थित तीन उम्मीदवार विजयी हुए हैं, वहीं जजपा समर्थित एक उम्मीदवार भी जीता है। कांग्रेस समर्थित दो जिला पार्षद बने हैं, वहीं भाजपा-जजपा के बीच समन्वय की भूमिका निभाने वाले कप्तान मीनू बैनीवाल के भी दो उम्मीदवार विजयी हुए हैं। जिला परिषद के सिरसा जिला के चुनाव परिणाम में सबसे बड़ा झटका सत्तारूढ़ भाजपा को लगा है।
ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला के बड़े बेटे कर्ण चौटाला कड़े मुकाबले में 699 वोटों से जीते हैं। कर्ण चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार हैं। इससे पहले कर्ण जिला परिषद के वाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं। कर्ण ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह के समर्थक राजकुमार नैन को पराजित किया है। राजकुमार नैन को बिजली मंत्री के पुत्र गगनदीप सिंह का नामांकन तकनीकी कारणों के चलते रद्द होने पर उम्मीदवार बनाया गया था। बिजली मंत्री ने जोन नंबर 6 से राजकुमार नैन को जिताने के लिए खूब जोर लगाया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जिला परिषद के चुनाव परिणाम से बुरे दौर से गुजर रही इनेलो को संजीवनी मिली है।
जिला परिषद के विजयी पार्षद
वार्ड 1- आप गुचरण सिंह
वार्ड 2- इनेलो सोनिया
वार्ड 3- इनेलो नरेश
वार्ड 4- भाजपा समर्थित ओमप्रकाश फौजी
वार्ड 5- आप राजबीर कौर
वार्ड 6- इनेलो कर्ण चौटाला
वार्ड 7- आप मनजीत कौर
वार्ड 8- आप गुरभेज
वार्ड 9- भाजपा समर्थित संतोष गोदारा
वार्ड 10- इनेलो अभय सिंह खोड़
वार्ड 11- इनेलो शुभद्रा
वार्ड 12- भाजपा समर्थित नंदलाल बैनीवाल
वार्ड 13- इनेलो संतोष बैनीवाल
वार्ड 14- इनेलो राकेश
वार्ड 15- कांग्रेस समर्थित कर्मजीत कौर
वार्ड 16- इनेलो गुरदेव
वार्ड 17- भाजपा समर्थित मीना कबीरा
वार्ड 18- कांग्रेस समर्थित राजेंद्र सिंह
वार्ड 19- जजपा समर्थित प्रीतपाल कौर
वार्ड 20- इनेलो अनु
वार्ड 21- इनेलो गुरप्रीत ओढां
वार्ड 22- आप जसदेव
वार्ड 23- भाजपा समर्थित बलविंद्र कौर
वार्ड- 24 आप संदीप कौर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS