इनेलो की युवा विंग का नए सिरे से गठन होगा, पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई

इनेलो की युवा विंग का नए सिरे से गठन होगा, पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई
X
इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा, युवा विंग का विस्तार गांव, ब्लॉक, हलका, विधान सभा, जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। युवा विंग का संविधान और दिशा-निर्देश नए सिरे से बनाया जाएगा जिसके अनुसार ही युवा विंग अपना कार्य करेगी।

चंडीगढ़ : इनेलो की युवा विंग का नए सिरे से गठन किया जाएगा। विंग के गठन के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जिसका अध्यक्ष इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आरएस चौधरी और कन्वीनर पूर्व डीजीपी हरियाणा एवं इनेलो पार्टी के पॉलिसी एवं प्रोग्राम कमेटी के चेयरमैन एम एस मलिक को बनाया गया है। इनेलो युवा प्रभारी कर्ण चौटाला भी इस कमेटी के सदस्य होंगे।

इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि युवा विंग का गठन नववर्ष तक कर दिया जाएगा और नई युवा कार्यकारिणी नव वर्ष से अपना कार्य शुरू कर देगी। युवा विंग का विस्तार गांव, ब्लॉक, हलका, विधान सभा, जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। युवा विंग का संविधान और दिशा-निर्देश नए सिरे से बनाया जाएगा जिसके अनुसार ही युवा विंग अपना कार्य करेगी। कार्यकारिणी में कर्मठ एवं ऊर्जावान युवाओं को तरजीह दी जाएगी जो प्रदेश के युवाओं में पार्टी की पकड़ मजबूत करेंगे। आज प्रदेश के युवा बेरोजगारी, बढ़ते नशे और भाजपा गठबंधन सरकार की युवा विरोधी नीतियों जैसी समस्याओं को लेकर बेहद त्रस्त है और उनकी आवाज उठाने के लिए इनेलो युवा विंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं की अनदेखी की जा रही है। भाजपा की युवा विरोधी नीतियों के कारण शिक्षा महंगी हो गई है, बेरोजगारी में पूरे देश में नंबर एक पर है और सबसे बड़ी चिंता का विषय युवाओं में चिट्टे जैसे खतरनाक नशे का लगातार बढ़ना है जिसको भाजपा गठबंधन सरकार के संरक्षण में बड़े पैमाने पर बेचा जा रहा है। प्रदेश के युवाओं के इन सभी मुद्दों और समस्याओं को लेकर इनेलो युवा विंग अपना कार्य करेगी और भाजपा गठबंधन सरकार की युवा विरोधी मानसिकता के खिलाफ युवाओं की लड़ाई लड़ने का काम करेगी।

Tags

Next Story