Rohtak PGI से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कैदी विकास गिरफ्तार

Rohtak PGI से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कैदी विकास गिरफ्तार
X
सिरसा से इलाज के लिए नौ जून को रोहतक पीजीआई लाया गया कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने ऐलनाबाद क्षेत्र से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

हरिभूमि न्यूज : सिरसा

पुलिस ने बीती 9 जून को पैर का इलाज(treatment) कराने रोहतक पीजीआई गए फरार कैदी विकास को ऐलनाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। वह शौचालय(toilet) जाने के बहाने फरार हो गया था। बता दें कि विकास उर्फ विक्की रोहतक पीजीआई से शाैचालय जाने का नाम लेकर पुलिस कस्टडी से एकाएक भाग निकला था जिसके बाद पीजीआई पुलिस चौकी में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सिरसा के पुलिस अधीक्षक ने फरार कैदी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया और इन टीमों ने दबिश देते हुए शनिवार को विकास उर्फ विक्की को काबू कर लिया।

पुलिस के मुताबिक विकास भागने के बाद हरियाणा के रोहतक, हांसी, हिसार, फतेहाबाद, भट्टू और चौपटा क्षेत्र में घूमता रहा और उसे ऐलनाबाद क्षेत्र से पकड़ा गया। विकास राजस्थान भागने की फिराक में था। इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बताया जाता है कि विकास आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ राजस्थान के नोहर कस्बे में 2015, 2016 और 2017 में चोरी के कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, वहीं इसी साल फरवरी को चौपटा पुलिस ने एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया था। वह इसी मामले में जेल में बंद था और बीती 9 जून को पीजीआई रोहतक में पैर का इलाज करवाने गया था। वहीं से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।

Tags

Next Story